बच्चों के लिए खरीदना है लैपटॉप तो, 30 हजार के बजट में हैं 5 शानदार ऑप्शन

बच्चों के लिए खरीदना है लैपटॉप तो, 30 हजार के बजट में हैं 5 शानदार ऑप्शन

प्रेषित समय :11:59:36 AM / Sun, Jul 30th, 2023


अगर आप अपने बच्चों के लिए लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट 30 हजार रुपये से कम है, तो हम आपके लिए इस बजट रेंज में आने वाले 5 शानदार ऑप्शन्स खोजकर लाए हैं. इन डिवाइस में आपको जरूरत के मुताबिक सारी चीजें मिल जाएंगी. इस लिस्ट में Lenovo से लेकर ASUS तक बड़े ब्रांड शामिल हैं.

Lenovo V15 G2
लेनोवो के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. WiFi कनेक्टिविटी वाले इस लैपटॉप में Intel Celeron डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस डिवाइस 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है. Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले इस लैपटॉप की कीमत महज 23,399 रुपये है. 

HP Chromebook 11A NA0002MU
अगर आपको छोटा लैपटॉप लेना है तो आप 11.6 इंच डिस्प्ले वाला HP क्रोमबुक लैपटॉप खरीद सकते हैं. इस डिवाइस में ब्लूटूथ, WiFi और USB पोर्ट्स दिए गए हैं. इसमें 11th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर के साथ UD रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. मार्केट में इसकी कीमत 29,990 रुपये है.

Lenovo Ideapad 3 15IGL05
Lenovo Ideapad सीरीज के इस मॉडल में 15.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है. इस लैपटॉप में WiFi कनेक्टिविटी के अलावा कार्ड रीडर और HDMI पोर्ट भी मिलता है. इसमें आपको Celeron Dual Core प्रोसेसर के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है. Windows 11 के साथ आने वाले इस लैपटॉप की कीमत 27,989 रुपये है.

Asus VivoBook 14 X 415MA BV011W
Asus के इस लैपटॉप में 14 इंच डिस्प्ले के साथ कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0 स्लॉट्स, एक हेडफोन और एक माइक्रोफोन जैक मिलते हैं. इसमें Intel Celeron Dual Core प्रोसेसर के साथ 4GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज मिलता है. Windows 11 OS वाले डिवाइस की मार्केट में कीमत 25,990 रुपये है. 

Infinix INBook X2 Slim XL23
इनफिनिक्स के इस लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें आपको WiFi कनेक्टिविटी मिलती है. इस लैपटॉप में 11th Gen Intel Core 13 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज दिया गया है. Windows 11 OS वाले इस लैपटॉप की कीमत 29,990 रुपये है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-