लॉन्च हुई Redmi की सस्ती स्मार्टवॉच, फीचर्स हैं धमाकेदार

लॉन्च हुई Redmi की सस्ती स्मार्टवॉच, फीचर्स हैं धमाकेदार

प्रेषित समय :09:49:11 AM / Wed, Aug 2nd, 2023

Redmi Watch 3 Active को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये रेडमी की नई स्मार्टवॉच है. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ 1.83-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. इसकी कीमत भी कम रखी गई है. Redmi Watch 3 Active की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. इसे प्लेटिनम ग्रे और चारकोल ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहकों को एक ऑलिव स्ट्रैप भी खरीदने का मौका मिलेगा, जिसकी कीमत 499 रुपये तय की गई है. इस नई वॉच की सेल 3 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे शाओमी की वेबसाइट और शाओमी रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. आइए जानते हैं अब वॉच की खूबियां.

Redmi Watch 3 Active में 450 nits ब्राइटनेस और 240×280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.83-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट है. इसके लिए वॉच में ही इनबिल्ट माइक और स्पीकर मौजूद है. यूजर्स वॉच में 10 कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं. साथ ही 20 एंट्रीज तक कॉल लॉग भी चेक कर सकते हैं.

Redmi Watch 3 Active में 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. साथ ही हेल्थ को ध्यान में रखकर इसमें स्लीप मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.  इस नई स्मार्टवॉच में 200 कस्टमाइजेबल वॉच फेस भी दिए गए हैं. इस वॉच की बैटरी 289mAh की है और कंपनी का दावा है कि इसे रेगुलर इस्तेमाल करते हुए सिंगल चार्ज में ही 12 दिन तक चलाया जा सकता है. ये 5ATM वाटर रेजिस्टेंट भी है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-