जियो के 56 दिन की वैलिडिटी वाले ये प्लान हैं सबके लिए बेस्ट

जियो के 56 दिन की वैलिडिटी वाले ये प्लान हैं सबके लिए बेस्ट

प्रेषित समय :10:01:15 AM / Thu, Aug 3rd, 2023

Jio अपने ग्राहकों को ढेरों प्रीपेड प्लान ऑफर करता है. जियो के प्लान किफायती होते हैं. इसलिए काफी पसंद भी किए जाते हैं. अगर आप भी ग्राहक हैं तो हम आपको यहां कंपनी के उन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. ये वैल्यू फॉर मनी प्लान हैं.

जियो के 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान अलग-अलग कैटेगरी में आते हैं. जियो ग्राहकों को 533 रुपये, 589 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये में 56 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है. इनमें 2GB तक डेटा ग्राहकों को दिया जाता है. कुछ में JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

सबसे पहले जियो के 533 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 56 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा दिया जाता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस भी दिया जाता है.

अब जियो के अगर 589 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है. साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं. 

इसके बाद अब अगर कंपनी के 479 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 1.5GB टोटल डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं. ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 

अंत में जियो के 529 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS दिया जाता है. साथ ही इसमें JioSaavn Pro, JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी ग्राहकों को ऑफर किया जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-