दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रसमढ़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रायपुर स्टील प्लांट में रविवार सुबह बड़ा ब्लास्ट हो गया. जिस समय ब्लास्ट हुआ वहां कई मजदूर काम कर रहे थे. आग की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं. कई मजदूर और भी घायल हुए हैं. सभी का इलाज सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक रविवार को फैक्ट्री बंद थी. प्रबंधन भी नहीं आया था. उसके बाद भी अंदर लोहा पिघलाने का काम चल रहा था. वहां 100 से अधिक मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया. इससे वहां क्रेन ऑपरेट करने वाले मजदूर के ऊपर गर्म लोहा छिटक कर आ गिरा. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसकी पहचान खेमलाल साहू निवासी गनियारी के रूप में हुई है.
मजदूर देवेंद्र कुमार साहू 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है. एक अन्य मजदूर का पैर टूट गया है. घायलों को तुरंत सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया है. फैक्ट्री में ब्लास्ट कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं चल पाई है. अंजोरा और दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. किसी को भी फैक्ट्री के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही ब्लास्ट के कारणों का पता चल पाएगा.
मौके पर नहीं पहुंचा प्रबंधन
इस घटना को लेकर बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी प्रबंधन का एक भी जिम्मेदार आदमी मौके पर नहीं पहुंचा है. पूरी फैक्ट्री को बंद करके रखा गया है. अंदर सिर्फ पुलिस और एम्बुलेंस को जाने दिया गया है. सवाल ये उठ रहा है कि जब रविवार को छुट्टी का दिन था और प्रबंधन सहित बड़े टेक्नीशियन और इंजीनियर छुट्टी पर थे तो फिर वहां लोहा पिघलाने का काम कैसे चल रहा था. नॉन टेक्निकल मजदूर इतना रिस्क वाला काम कैसे कर रहे थे.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मारे गए कई नक्सली, शव लेकर जंगल में भागे
छत्तीसगढ़ में आइ फ्लू का बढ़ा खतरा, सीएम ने रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि