उत्तरप्रदेश: बदायूं में घोड़ी की हत्या, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपी फरार

उत्तरप्रदेश: बदायूं में घोड़ी की हत्या, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आरोपी फरार

प्रेषित समय :09:25:18 AM / Sun, Aug 6th, 2023

बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कुंवरगांव थाना क्षेत्र के दरावनगर गांव में खेत पर घास चर रही घोड़ी को पास के ही गांव के एक व्यक्ति ने भाला मार कर मौत के घाट उतार दिया. घोड़ी मालिक ने मामले में पुलिस को तहरीर दी. पुलिस इस मामले में आईपीसी की धारा 429 (पशु क्रूरता) के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने बताया कि आरोपी मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही हैं.

दरअसल, पूरा मामला कुंवर गांव थाना क्षेत्र इलाके के दरावनगर गांव का है. यहां पर सोहनपाल नाम के एक व्यक्ति की घोड़ी चरते-चरते खेतीहर इलाके में चली गई और एक खेत मे चरने लगी. सोहनपाल का आरोप है कि पास में ही स्थित अहरुइया गांव का एक व्यक्ति भाला लेकर आया और उसने फसल चरने का आरोप लगाते हुए घोड़ी पर भाले से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. खून से लथपथ घोड़ी की तड़प-तड़प कर मौत हो गई.

हमले के बाद आरोपी मौके से भाग गया. पूरे मामले की तहरीर सोहनपाल ने कुंवरगांव थाने में दी. इस मामले पर इंस्पेक्टर सुरेश चंद गौतम ने बताया कि घोड़ी की हत्या के आरोप में तहरीर प्राप्त हुई है. मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घोड़ी के शव का पोस्टमार्टम कराया और दोषी के खिलाफ धारा 429 तथा पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-