हर महिला चाहती है कि उसके पार्टनर में हर वो बात हो जो उसे भविष्य में एक सुखी जीवन दे. कई तरह की कल्पनाएं एक महिला अपने पार्टनर को लेकर करती है. अच्छा कमाने वाला, इमोशनली सहारा देने वाला और भी जाने क्या क्या. लेकिन कई बार किसी शख्स में महिला को सारे गुण मिल तो जाते हैं लेकिन इसके बाद भी वो रिश्ता तोड़ देती है. ऐसा ही कुछ हुआ जाना हॉकिंग्स नाम की इस महिला के साथ.
जाना पिछले कुछ समय से सिंगल है. अपनी स्टोरी शेयर करते हुए उसने बताया कि कुछ समय पहले उसे एक ऐसा इंसान मिला था, जो उसके सपनों की तरह था. उसमें वो सारे गुण थे जो जाना को चाहिए थे. उसके साथ पहली डेट पर जाना काफी खुश थी. लेकिन इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ. अचनाक उस शख्स ने ऐसी बात बताई कि जाना ने ब्रेकअप का फैसला कर लिया. आखिर ऐसा क्या कह डाला था जाना के डेट ने?
अपने इस डेट के बारे में जाना ने बताया कि वो बेहद खुश थी. लड़का बिलकुल जाना के मन लायक था. जाना ने उसके अंदर अपने ड्रीम पार्टनर के सारे गुण देख लिए. मुलाक़ात के दौरान उसने अपने सुहागरात की भी कल्पना कर ली थी. लेकिन तभी जाना के सारे सपने चूर हो गए. लड़के ने कुछ ऐसी बातें बताई जिसे जानने के बाद ब्रेकअप ही आखिर चारा दिखाई दिया.
जाना को लड़के ने बताया कि उसे व्हाटएप से ब्लॉक कर दिया गया है. वजह बताई गई ग्रुप चैट पर कुछ आपत्तिजनक कंटेंट शेयर करना. इसके अलावा वो शख्स किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी नहीं था. साथ ही वो अपने पेरेंट्स से भी नजदीक नहीं था. इन सब बातों को जाना ने रेड फ्लैग माना और शख्स से रिश्ता तोड़ने में भलाई समझी. आज जाना सिंगल है और अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रही है.