एमपी की 230 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगें चार राज्यों के भाजपा विधायक, 7 दिन घूमने के बाद आलाकमान को सौपेंगे रिपोर्ट

एमपी की 230 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगें चार राज्यों के भाजपा विधायक, 7 दिन घूमने के बाद आलाकमान को सौपेंगे रिपोर्ट

प्रेषित समय :21:47:55 PM / Sat, Aug 19th, 2023

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की 230 विधानसभा सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन  मंथन कर रही है. यहां तक कि इन सभी विधानसभाओं में गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार व महाराष्ट के विधायकों को तैनात किया गया है. जिन्हे आज प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ये विधायक एमपी की सभी 230 विधानसभा क्षेत्र में 7 दिन का दौरा करने के बाद आलाकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट.

बताया गया है कि चारों राज्य गुजरात, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र व बिहार के विधायक की भोपाल में ट्रेनिंग के बाद मध्यप्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेंगे. जहां 20 अगस्त से 27 अगस्त तक 7 दिन का इनका दौरा होगा. इस दौरान ये स्थानीय कार्यकर्ता, नेताओं  व पदाधिकारियों के साथ ही समाज के प्रभावशाली लोगों और आम जनता से चर्चा करेंगे. इसके आधार पर विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट बनाकर आलाकमान को सौंपेंगे. टे्रनिंग भोपाल के एक निजी रिसोर्ट में चल रही है, जहां पर प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधायकों को ट्रेनिंग दी. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, गुजरात के विधायक अमित ठाकुर व प्रशिक्षण विभाग के प्रदेश संयोजक विजय दुबे भी मौजूद रहे.

बैठक में विधायकों को एक और जिम्मेदारी दी गई है कि वे सांसद की स्थिति का भी पता लगाएगें. संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सांसद कितने मजबूत हैं इसकी जानकारी मांगी गई है. 2023 के साथ 2024 की तैयारियों की रिपोर्ट बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं. 29 अगस्त से पहले विधायकों को ये रिपोर्ट सौंपनी होगी. यह रिपोर्ट सीधे अमित शाह को सौंपी जाएगी.  विधायकों से कहा गया है कि यह सिर्फ 2023 नहीं बल्कि 2024 इलेक्शन की भी तैयारी है. चुनाव के साथ संबंधित प्रभार क्षेत्रों में संगठन के कामों पर जोर दें. सूत्रों का यह भी कहना है कि रिपोर्ट केन्द्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए एक विशेष साफ्टवेयर की व्यवस्था की गई है. आगामी चुनावों तक संबंधित प्रभार क्षेत्रों में अनिवार्य तौर पर प्रभारियों को रहना होगा. यहां तक कि अलग-अलग समाज,  संगठन, जाति वर्ग से भी संवाद करने का निर्देश दिया गया है. हारी हुई सीटों या सर्वे में चुनौती वाली सीटों पर अतिरिक्त विधायक भी साथ होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 39 भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी, जबलपुर में पूर्व से अंचल, बरगी से नीरज सिंह के नाम तय, देखें सूची

एमपी : सीएम शिवराज ने भोपाल के लाल परेड मैदान में फहराया तिरंगा, मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू करने का ऐलान

एमपी के रीवा में यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, 22 लोग घायल

एमपी के सागर में पीएम मोदी ने किया संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन, बोले- उन्होंने कहा था पराधीनता पाप है

एमपी : छतरपुर में कैदी की मौत के मामले में टीआई सहित चार पुलिस कर्मी सस्पेंड