अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 26 अगस्त, 2023 तक का साप्ताहिक भविष्य

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 26 अगस्त, 2023 तक का साप्ताहिक भविष्य

प्रेषित समय :19:27:02 PM / Sun, Aug 20th, 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 
अपना मूलांक जानने का एक साधारण सा तरीका है कि आप जिस भी महीने की जिस तारीख को पैदा हुए हैं, उस आंकड़े को इकाई में बदलें. उदाहरण के तौर पर यदि आप 11 तारीख को पैदा हुए हैं तो 1+1=2, इस हिसाब से आपका मूलांक हुआ 2. इस प्रकार आप साधारण तरीके से अपने मूलांक को जान सकते हैं. 
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है. चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है. अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है. अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है. 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है. शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है. 

मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक के लोगों का स्‍वभाव सीधी बात करने वाला होता है. इन्‍हें घुमा-फिराकर बात करना अच्‍छा नहीं लगता है. 
प्रेम संबंध: इस समय आपका प्रेम संबंध सातवें आसमान पर रहने वाला है. प्‍यार के मामले में आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा. आप दोनों आपसी समझ से अपने रिश्‍ते में प्‍यार को बरकरार रख पाएंगे. आप अपने जीवनसाथी को लेकर सकारात्‍मक महसूस करेंगे और उनके लिए आपके मन में अच्‍छी भावनाएं रहेंगी.
सेहत:  स्वास्थ्य को लेकर आप उच्च मूल स्थापित करेंगे. इस दौरान आपका स्वास्थ्य शानदार रहेगा और अपनी सेहत को लेकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे. आपकी खुशी और संतुष्टि ही आपकी अच्छी सेहत का राज होगी.
उपाय: ‘ॐ भास्कराय नम:’ का रोज 19 बार जाप करें.

मूलांक 2 
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक के जातक हमेशा उलझन में नज़र आते हैं और इस वजह से ये अपने हित से जुड़ा कोई भी निर्णय नहीं ले पाते हैं. इस सप्‍ताह पैसों के मामले में आपको थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है वरना आपको धन की हानि हो सकती है. 
प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को बेहतर और प्रेम को बरकरार रखने के आपके प्रयास सफल होंगे. चूंकि, आप दोनों एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझते हैं इसलिए आपका प्रेम संबंध इस सप्‍ताह प्‍यार से भरपूर रहने वाला है. आपको एहसास होगा कि आप उनसे सच्‍चा प्‍यार करते हैं. आप अपने पार्टनर से खुलकर अपने मन की बात कह पाएंगे. 
सेहत: इस समय आप उत्‍साह से भरपूर रहने वाले हैं और इस उत्साह के चलते आप अपनी सेहत को भी अच्‍छा रखने में सफल होंगे. इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी लेकिन छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या जैसे सर्दी-जुकाम होने की संभावना है.
उपाय: सोमवार के दिन चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें.

मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक वाले लोग खुले विचारों वाले होते हैं और इन लोगों को अपने सिद्धांतों पर चलना अच्‍छा लगता है. ये घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात करना पसंद करते हैं. इन लोगों का स्‍वभाव होता है 
प्रेम संबंध: जीवनसाथी के साथ आपका रिश्‍ता मजबूत होगा. अगर आपके रिश्‍ते में कोई समस्‍या चल रही है तो आप उसे आपसी समझ से सुलझा पाएंगे और अपने रिश्‍ते में आगे बढ़ेंगे. आप दोनों के बीच की सारी दूरियां खत्‍म होंगी और आप दोनों एक-दूसरे को काफी नज़दीक महसूस करेंगे.
सेहत: अगर आप समय पर खाना खाते हैं और अपनी डाइट पर थोड़ा कंट्रोल कर के रखते हैं, तो इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने की आशंका नहीं है. सेहत को लेकर इस हफ्ते आप बेफिक्र रह सकते हैं.
उपाय: दिन में 21 बार ‘ॐ बृहस्‍पताये नम:’ का जाप करें.

मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 के लोगों का मन इस सप्‍ताह कुछ आशंकाओं से घिरा रह सकता है. आपके मन में असुरक्षा की भावना पैदा होने की संभावना है जिसकी वजह से आप कोई निर्णय ले पाने में असफल हो सकते हैं. .
प्रेम संबंध: आपके रिश्‍ते में प्‍यार की कोई कमी नहीं रहेगी लेकिन फिर भी आपका मन बेचैन रह सकता है. अपने पार्टनर से ज्‍यादा प्‍यार की उम्‍मीद रखने की वजह से इस समय आप अपने रिश्‍ते को लेकर थोड़ा असंतुष्‍ट महसूस करेंगे.  
सेहत: अगर आपको बहुत ज्‍यादा ऑयली खाना खाने की आदत है, तो बेहतर होगा कि अब आप अपनी इस आदत को छोड़ दें वरना आपको स्किन एलर्जी होने की आशंका है. इस समय स्‍वस्‍थ रहने के लिए आपको बस इस एक चीज़ से दूर रहने की सलाह दी जाती है. .
उपाय: रोज 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ का जाप करें.

मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है) 
इस मूलांक के लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं और इनका दिमाग व्‍यापार के क्षेत्र में बहुत अच्‍छा चलता है. इन लोगों को यात्रा करना बहुत पसंद होता है और ये जिस वजह से यात्रा पर निकलते हैं, उस उद्देश्‍य की भी पूर्ति होती है. मूलांक 5 के जातक अधिक बुद्धिमान होते हैं और इस वजप से सफलता प्राप्त करते हैं.
प्रेम संबंध: इस समय आपके मन में अपने जीवनसाथी को लेकर प्रेम का भाव उमड़ सकता है और आप उन्‍हें अपने प्‍यार का एहसास दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अगर आप अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो अपने साथी की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. इससे आप दोनों के रिश्‍ते में प्‍यार और बढ़ेगा.
सेहत: अगस्‍त के इस सप्‍ताह में मूलांक 5 के लोगों को अपनी सेहत को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऊर्जा से भरपूर और संतुष्ट महसूस करने की वजह से आप पूरी तरह से स्‍वस्‍थ रहेंगे. आप हेल्‍दी रहने के लिए योग और मेडिटेशन की मदद भी ले सकते हैं.
उपाय: रोज 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें.

मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 है)
मूलांक 6 के जातकों के लिए यह सप्‍ताह लाभकारी रहने वाला है. आप इस समय काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे और नए स्किल सीखने का प्रयास कर सकते हैं. हो सकता है कि आपको इस हफ्ते अधिक यात्रा करनी पड़े लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है
प्रेम संबंध: प्रेम संबंध के मामले में आपको इस सप्‍ताह कुछ ज्‍यादा उम्‍मीदें नहीं रखनी चाहिए. अपने पार्टनर के साथ आपको एडजस्‍ट करने में थोड़ी दिक्‍कत होने की संभावना है जिसका बुरा असर आपके रिश्‍ते पर साफ नज़र आएगा.
सेहत: इस हफ्ते आपको कोई बड़ी या गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या नहीं होगी. हालांकि, आपको फूड एलर्जी परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको स्किन पर जलन या परेशानी महसूस हो सकती है.
उपाय: रोज 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ का जाप करें.

मूलांक 7 
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 के जातकों का अध्‍यात्‍म की ओर रुझान बढ़ने की उम्‍मीद है. इस बात की भी संभावना है कि ये सुख-सुविधाओं से खुद को दूर कर लें या इन्‍हें इन चीज़ों में कोई रुचि ना रहे. स्किल्‍स के मामले में इन जातकों को कोई टक्‍कर नहीं दे सकता है और इस समय सफलता पाने में ये अपनी इसी खूबी का इस्‍तेमाल करने वाले हैं. 
प्रेम संबंध: प्रेम संबंध में आपसी समझ की कमी की वजह से आप दोनों का रिश्‍ता डगमगा सकता है. इस समय आप अपने गुस्‍से पर कंट्रोल रखें वरना बात और ज्‍यादा बिगड़ने की संभावना है. हो सकता है कि अपने गुस्‍से की वजह से आप अपने रिश्‍ते को संभालने से चूक जाएं.
सेहत: इस सप्‍ताह मूलांक 7 के लोगों को अपनी सेहत को किसी भी कीमत पर नज़रअंदाज नहीं करना है. हल्‍का खाना खाएं वरना आपका पाचन खराब होने की आशंका है. 
उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ का जाप करें.

मूलांक 8 
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक के लोग अपने करियर के मामले में कोई भी गलती नहीं करना चाहते या किसी भी अवसर को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं. इनके बारे में ऐसा कहा जा सकता है कि ये अपने करियर को लेकर काफी सचेत रहते हैं. 
प्रेम संबंध: आप अपने जीवनसाथी की उम्‍मीदों को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आप दोनों के बीच दूरियां पैदा होने की संभावना है. आप दोनों के रिश्‍ते में आपसी समझ की काफी कमी है जिसके कारण आप दोनों को ही इस संबंध में खुशी और संतुष्टि की कमी महसूस होगी.
सेहत: इस हफ्ते आपके एनर्जी लेवल में थोड़ी कमी आने की आशंका है. इसका असर आपकी सेहत पर भी साफ नज़र आएगा. आपको अपनी सेहत को ठीक करने पर ध्‍यान देना चाहिए.
उपाय: रोज़ 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ का जाप करें.

मूलांक 9 
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक वाले लोग अपने वादे के पक्‍के होते हैं. ये एक बार जो कह देते हैं, उसे पूरा कर के ही दम लेते हैं. इन लोगों में साहसी होते हैं और बड़े या मुश्किल कामों को भी काफी आसानी से कर लेते हैं. ये जातक सरकारी और डिफेंस के क्षेत्रों में अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं. ये जो भी चाहते हैं, उसे हासिल कर के ही छोड़ते हैं. 
प्रेम संबंध: आप दोनों का रिश्‍ता मजबूत होगा और आप दोनों एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझ पाएंगें. आप एक-दूसरे के दोस्‍त बन सकते हैं. आप अपने प्रेमी पर भरपूर प्‍यार लुटाएंगे और बदले में आपको भी उनसे खूब प्‍यार मिलने वाला है. इससे आपकी अपने साथी में रुचि और ज्‍यादा बढ़ जाएगी.
सेहत: इस हफ्ते आप एनर्जी और उत्‍साह से भरे रहेंगे जिसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा. आप काफी साहसी स्‍वभाव के हैं और आपकी यही खूबी इस हफ्ते आपको स्‍वस्‍थ रहने में आपका मार्गदर्शन करेगी.
उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ मंगलाय नम:’ का जाप करें.

भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष 

Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 26 अगस्त 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 19 अगस्त 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 12 अगस्त 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल