नई दिल्ली. तीन मई से मणिपुर में जारी हिंसा के मामले में रिटायर्ड जस्टिस गीता मित्तल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मणिपुर हिंसा को लेकर जस्टिस गीता मित्तल की कमेटी ने अपनी तीन रिपोर्ट सौंपी हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को रिपोर्ट देखने और जवाब देने के लिए कहा है.
आपको बता दें कि मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हुईं. इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की तीन पूर्व महिला जजों की एक कमेटी बनाई थी और उनको पूरी हिंसा पर एक रिपोर्ट बनाने के लिए कहा था. कमेटी का अध्यक्ष जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल को बनाया था. साथ ही इस कमेटी में जस्टिस (रिटायर्ड) पी जोशी और जस्टिस (रिटायर्ड) आशा मेनन को भी शामिल किया था. अब कमेटी ने मणिपुर हिंसा पर अपनी रिपोर्ट बनाकर सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सुप्रीम कोर्ट का जातीय गणना पर रोक लगाने से इनकार, बिहार सरकार बोली- सर्वे का काम पूरा
सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में तीन दोषियों की खारिज की जमानत याचिका
जो भी हेट स्पीच दे उस पर तुरंत एफआईआर करो, उसके धर्म की परवाह मत करोः सुप्रीम कोर्ट
ओप्पो को झटका: सुप्रीम कोर्ट से, बिक्री का 23 प्रतिशत नोकिया को देना होगा