आपने लोगों ने गोद में कुत्ते को लेकर सफर करते हुए फिर भी देखा होगा लेकिन पहली बार है कि कोई मोर पक्षी लेकर फ्लाइट में सफर किया है और दूसरी बात ये कि उसे लेकर यात्री विमान में सफर करना भी कोई सामान्य बात नहीं है. हालांकि एक महिला को ऐसा करते हुए देखा गया और इसका वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो को पुराना बताया जा रहा है लेकिन एक बार फिर से वायरल हो रहा है. आप इसमें महिला की हरकत को देखकर जरूर थोड़ा अजीब महसूस करेंगे लेकिन उसके लिए ये बिल्कुल सामान्य सी बात जान पड़ रही है. वो जिस तरह से अपने हाथ में मोर लेकर फ्लाइट के अंदर घुसती है और फिर अपनी सीट पर आकर बैठ जाती है, वो देखकर आपको थोड़ी हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी.
वायरल हो रहे वीडियो को साल 2022 का बताया जा रहा है. वीडियो में मोर बिल्कुल ही शांत दिख रहा है और महिला उसे कुत्ते-बिल्ली जैसे किसी पेट की तरह अपनी गोद में लेकर आती है और फिर आराम से संभालकर बैठ जाती है. हां, इसके बाद मोर ज़रूर अपनी गर्दन उठाकर अपने आस-पास देखने की कोशिश कर रहा है. ये तो नहीं पता है कि वीडियो किस जगह का है लेकिन इसे देखकर आपके भी दिमाग में आएगा कि ये मानकों के खिलाफ है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को वाइल्ट कंटेंट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि इसे 8 हज़ार से ज्यादा बार पसंद किया जा चुका है. वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी किया है. कुछ लोगों ने मोर की खूबसूरती की तारीफ की है तो कुछ लोगों का ये भी कहना है कि नियमों के खिलाफ कोई ऐसा कैसे कर सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-