अब 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ रेडमी का ये फोन, 8,499 रुपये है कीमत

अब 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ रेडमी का ये फोन, 8,499 रुपये है कीमत

प्रेषित समय :11:20:44 AM / Thu, Aug 24th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

रेडमी ने भारत में अपने रेडमी A2+ स्मार्टफोन के नए रैम और स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को शुरुआत में इस साल मार्च में Redmi A2 के साथ लॉन्च किया गया था. इस फोन की लॉन्चिंग 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में की गई थी. हालांकि, अब ग्राहकों को स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा.

रेडमी A2+ के नए 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. इसे कंपनी की साइट पर लिस्ट किया गया है. ग्राहक इसे अमेजन और शाओमी रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं.

रेडमी A2+ का पुराना 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट साइट पर 7,999 रुपये में लिस्टेड है. ये फोन क्लासिक ब्लैक, सी ग्रीन और एक्वा ब्लू कलर ऑप्शन में आता है. रेडमी A2+ के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.52-इंच HD+ (1600 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 4GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मौजूद है. 

यूजर्स फोन की रैम का 3GB तक और भी बढ़ा सकते हैं. क्योंकि इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है. ये हैंडसेट डुअल-सिम सपोर्ट करता है और ये एंड्रॉयड 13 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 8MP प्राइमरी कैमरा और सेल्फी केलिए 5MP कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 32 दिन का स्टैंडबाय मोड मिलेगा. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-