लटकती जा रही है तोंद, लाइफ स्टाइल में तुरंत लाएं 5 बदलाव

लटकती जा रही है तोंद, लाइफ स्टाइल में तुरंत लाएं 5 बदलाव

प्रेषित समय :10:34:08 AM / Fri, Aug 25th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

मोटापा कोई बीमारी नहीं है लेकिन यह कई जानलेवा बीमारियों की वजह बन सकती है. यहां जानिए कि आप लाइफस्‍टाइल में क्‍या बदलाव लाकर लटकती तोंद को कम कर सकते हैं.
हेल्‍थलाइन के मुताबिक, अगर आप आप अपने बेली फैट को कम करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं लेकिन फिर भी ये कम नहीं हो रही तो कुछ बातों को ध्‍यान में रखना जरूरी होता है. मसलन, आप अपने डाइट में अधिक से अधिक सोबर फाइबर को शामिल करें. यह आपके पेट को भरा रखने में मदद करेगा और आपको फूड क्रेविंग नहीं होगी. इस तरह ये फैट को बर्न करने में मदद कर सकता है.

शोधों में पाया गया है कि अगर आप अपने डाइट से पूरी तरह ट्रांस फैट को कट कर दें तो आपको काफी फायदा मिल सकता है. यह पैकेज्‍ड फूड में काफी पाया जाता है. इस तरह अगर आप बाजार में मिलने वाले इन फूड को बिल्‍कुल ही खाना छोड़ दें तो कुछ दिनों में इसका असर दिखने लगेगा. प्रयास करें कि अपने डाइट में कम से कम कार्ब का इस्‍तेमाल करें

अपने डाइट में अधिक से अधिक प्रोटीन को शामिल करें. यह पेट को भरा रखता है, भूख कम करता है, मेटाबॉलिज्‍म को हाई करता है, मसलमास को रिटेन करता है. शोधों में पाया गया है कि अधिक प्रोटीन का सेवन करने से पेट की चर्बी तेजी से कम होती है. इसलिए हाई प्रोटीन रिच फूड को डाइट में शामिल करें और मीठी चीजों को खाने से बचें. प्रयास करें कि आप बेहतर तरीके से अपने स्‍ट्रेस लेवल को डायवर्ट कर पाएं. दरअसल, अधिक स्‍ट्रेस एक खास तरह के हार्मोन को रिलीज करता है जो भूख बढ़ाता है. महिलाओं में ये हार्मोन अधिक एक्टिव होता है. इसलिए आप योगा मेडिटेशन का अभ्‍यास करें.

अगर आप वर्कआउट कर रहे हैं तो कार्डियो एक्‍सरसाइज करें जिसमें आपकी कैलरी बर्न हो. इसके साथ आप स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग और वेट ट्रेनिंग भी कर सकते हैं. शोधों में पाया गया है कि इन तीनों को कॉम्बिनेशन शरीर, खासतौर पर बेली फैट को बर्न करने में काफी कारगर होता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-