नूंह. हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन की तरफ से एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है. हरियाणा सरकार ने शनिवार को नूंह जिले में 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवा को बंद करने का आदेश दिया जहां पिछले महीने सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.
सरकार ने हिंदू संगठनों के एक बार फिर शोभायात्रा निकालने के आह्वान के मद्देनजर यह निर्णय लिया है. आपको बता दें कि इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद नूंह प्रशासन ने इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था.
इंटरनेट, बल्क एसएमएस पर 3 दिन रोक
हरियाणा सरकार ने सोमवार को आयोजित होने जा रही यात्रा से पहले यह आदेश जारी किया है ताकि इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाए जाने पर रोक लगाई जा सके. इसके चलते नूंह के डिप्टी कमिश्नर ने कल गृह विभाग को पत्र लिखकर नूंह में इंटरनेट सेवा और बल्क मैसेज बंद करने की सिफारिश की थी, जिसके बाद आज हरियाणा के होम सेक्रेटरी द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.
28 अगस्त को दोबारा बृजमंडल यात्रा
दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया है. हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी गई है. हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ-साथ कानून व्यवस्था में गड़बड़ी की आशंका का हवाला देते हुए यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
हरियाणा: नूंह में 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद, गुरुग्राम के भी कई इलाकों में पाबंदी
हरियाणा: नूंह में 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद, गुरुग्राम के भी कई इलाकों में पाबंदी
#Haryana राजेंद्र वर्मा खूबडू- जिनके देसी अंदाज के कार्टूनों ने हरियाणा में अलग पहचान बनाई!