प्रेमिका ने किया ऐसा किस, बहरा हो गया लड़का

प्रेमिका ने किया ऐसा किस, बहरा हो गया लड़का

प्रेषित समय :12:34:33 PM / Tue, Aug 29th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे, जहां प्यार में लड़का बहरा हो गया. अच्छा-भला लड़का प्यार के जोश में प्रेमिका को किस कर रहा था, तभी उसके साथ जो हुआ, उसे सुनकर आपको पहले ये मज़ाक लगेगा लेकिन ये मज़ाक नहीं है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में वैलेंटाइंस डे के तौर पर मनाए जाने वाले प्रेमियों के दिन पर एक कपल एक-दूसरे के प्यार में इस कदर डूब गया कि किस करके अपनी भावनाओं का इज़हार करने लगा. इसी बीच लड़के को अपने कान में एक अजीब सी आवाज़ आती हुई महसूस हुई और उसे तेज़ दर्द भी हुआ. रोमांस को बीच में छोड़कर उसे अस्पताल जाना पड़ गया.

घटना 22 अगस्त की बताई जा रही है, जो चीन में वैलेंटाइंस डे की तरह मनाया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन के ज़ेजियांग प्रोविंस में वेस्ट लेक के पास एक जोड़ा अपने प्यार का इज़हार किस करके कर रहा था. कपल करीब 10 मिनट तक एक दूसरे को किस करता रहा और फिर लड़के के कान में कुछ बुलबुले जैसी आवाज़ हुई और तेज़ दर्द भी महूसस हुआ. उसे धीरे-धीरे सुनाई देना बंद हो गया और अपने रोमांटिक सीन को यहीं छोड़कर दोनों को अस्पताल भागना पड़ा.

जब कपल अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने बताया कि लड़के के कान का पर्दा फट चुका है. उसे फिलहाल एंटीबायोटिक दवाएं दी जा रही हैं और बताया जा रहा है कि उसे रिकवरी में कम से कम 2 महीने लगेंगे. वहीं डॉक्टरों ने बताया कि पैशनेट किस करते वक्त कान के एयर प्रेशर में तेज़ी से बदलाव होता है. इससे तेज़ सांसें आती हैं और ये असंतुलन ही कान के पर्दे को डैमेज कर देता है. वैसे प्यार में ऐसी घटना होने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी गले लगाने की वजह से पसलियां टूटने का केस सामने आया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-