रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पाक के खिलाफ टीम इंडिया में हुए ये बदलाव, बारिश से खेल रुका

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पाक के खिलाफ टीम इंडिया में हुए ये बदलाव, बारिश से खेल रुका

प्रेषित समय :15:35:09 PM / Sat, Sep 2nd, 2023
Reporter :

कोलंबो. एशिया कप के तीसरे मुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं. दोनों टीमों के बीच कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच शुरू हो गया है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत का टूर्नामेंट में ये पहला मैच है, जबकि पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ खेल चुकी है. समाचार लिखे जाने तक भारत ने 4.2 ओवर्स में बिना कोई विकेट खोए 15 रन  बना लिये थे. बारिश के कारण खेल रुका हुआ था.

भारतीय टीम ने चार तेज गेंदबाजों को चुना है. हालांकि, मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या को खिलाए जाने की बात कबूल की और स्पिनर्स के रूप में रविंद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव होंगे. विकेटकीपर ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-