जयपुर: मंत्री के बेटे ने हॉस्पिटल के अंदर टेंट लगाकर मनाया बर्थडे, तलवार से काटा केक

जयपुर: मंत्री के बेटे ने हॉस्पिटल के अंदर टेंट लगाकर मनाया बर्थडे, तलवार से काटा केक

प्रेषित समय :13:37:38 PM / Sun, Sep 3rd, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

जयपुर। एक कैबिनेट मंत्री के बेटे ने अपना जन्मदिन हॉस्पिटल के अंदर टेंट लगाकर ही मना डाला. मंत्री के बेटे ने तलवार से केक काटा. इतना ही नहीं उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में हॉस्पिटल के अंदर फल बांटने का कार्यक्रम भी रखा गया. यह सब करने से पहले किसी ने इस बात की परवाह भी नहीं की कि हॉस्पिटल के अधिकारियों को इस बारे में सूचना भी दी जाए.

जानकारी के मुताबिक राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी का जन्मदिन था. उन्होंने जन्मदिन मनाने के लिए किसी वेन्यू को नहीं चुना बल्कि सीधे पं दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (गंगौरी हॉस्पिटल) पहुंच गए. रोहित जोशी के साथ उनके समर्थक भी यहां पर मौजूद थे. हॉस्पिटल परिसर में ही बिना परमीशन के टेंट लगाया गया और मरीजों को फल बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

26 अगस्त को मनाए गए रोहित जोशी के जन्मदिन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वह इस दौरान हॉस्पिटल के अंदर खड़े होकर तलवार से केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. हॉस्पिटल में एक तरफ तो शोरगुल नहीं करने की सलाह दी जाती है ताकि दूसरे मरीजों को तकलीफ न हों. लेकिन अगर मामला कैबिनेट मंत्री के बेटे के जन्मदिन का हो तो सब जायज है! हॉस्पिटल के अंदर डीजे बजाकर जन्मदिन बहुत धूम-धाम से मनाया गया.

इस पूरे मामले पर हॉस्पिटल के अधीक्षक ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर के प्रधानाचार्य और नियंत्रक को लेटर लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने लेटर में लिखा है कि जब वह 26 अगस्त को मेडिकल कॉलेज से निकलकर हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां उनकी बिना अनुमति या सूचना दिए रोहित जोशी के जन्मदिन मनाने की तैयारी की जा रही थी. फहले फल बांटे गए लेकिन जब रोहित पहुंचे तो वह बंद करके उनके जन्मदिन मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-