पलपल संवाददाता, भोपाल/जबलपुर. एमपी में बारिश पर लगा ब्रेक खत्म हो गया है. अगले तीन दिन में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार है. डिंडौरी व बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, यहां पर 24 घंटे में 2.5 से 5 इंच तक बारिश होने के आसार है. इसी तरह जबलपुर में भी सिस्टम बन गया है, यहां पर भी मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने के चलते कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है. मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. जिसके चलते जिसके चलते तेज बारिश होने के आसार है, यह सिस्टम अब 19 सितम्बर तक बना रह सकता है. एमपी में जुलाई व अगस्त में बारिश कम होने से यह आंकड़ा 19 प्रतिशत तक रहा है. इसके बाद एक बार फिर कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके चलते फिर बारिश हुई है. अभी प्रदेश के 27 जिलों में तेज व मध्यम बारिश होने के आसार है. जिसमें जबलपुर, सागर, रीवा, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह व छतरपुर है यहां अगले 24 घंटे में 2 से 3 इंच तक पानी गिर सकता है. वहीं भोपाल, उमरिया, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना, नरसिंहपुर, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा व बुरहानपुर है. आज जबलपुर में कई इलाकों में अलग अलग समय पर बारिश हुई, जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली. उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में खत्म होगा इंतजार, 21 जिलों में बारिश के आसार, जबलपुर में भी होगी हल्की वर्षा