सीबीआर्ई ने गेल के कार्यकारी निदेशक सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप, कई जगह छापामारी

सीबीआर्ई ने गेल के कार्यकारी निदेशक सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप, कई जगह छापामारी

प्रेषित समय :18:51:49 PM / Tue, Sep 5th, 2023
Reporter :

नई दिल्ली. सीबीआई ने गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. समाचार के मुताबिक सीबीआई ने गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह 50 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप में गिरफ्तार किया है.

नोएडा, दिल्ली, विशाखापत्तनम में मारा छापा

सीबीआई के अधिकारी के अनुसार, नोएडा, दिल्ली, विशाखापत्तनम में छापेमारी कर रही है. अधिकारी ने बताया कि ये मामला 50 लाख रुपए की घूस लेने का है. सीबीआई की टीम इसी सिलसिले में दिल्ली, नोएडा, विशाखापत्तनम में गेल के कार्यकारी निदेशक और अन्य के ठिकानों पर तलाशी ले रही है.

यह है मामला

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने गेल के एक कार्यकारी निदेशक को 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. गैस पाइपलाइन परियोजनाओं में कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत दी गई थी.

एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक भी गिरफ्तार

सीबीआई अधिकारी के अनुसार, गेल के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह के अलावा चार अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की गई है, जिनमें वडोदरा की एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक सुरेंद्र कुमार भी शामिल हैं. उन पर आरोप है कि दो गैस पाइपलाइन परियोजनाओं के लिए रिश्वत दी गई थी. जिसके बाद सीबीआई ने सोमवार को इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

गेल के एक बड़े अधिकारी के घर छापामारी

बता दें कि नोएडा के सेक्टर-72 में गेल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह के घर छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक, भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत के बाद छापेमारी जारी है. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स और बैंक खातों को खंगाला जा रहा है. अफसर के घर सीबीआई अफसर मौजूद हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली क्राइम : नाबालिग को टीचर ने अकेले मिलने बुलाया, छात्र ने पेपर कटर से काट दिया गला, यह था कारण

दिल्ली क्राइम : नाबालिग को टीचर ने अकेले मिलने बुलाया, छात्र ने पेपर कटर से काट दिया गला, यह था कारण

दिल्ली क्राइम : नाबालिग को टीचर ने अकेले मिलने बुलाया, छात्र ने पेपर कटर से काट दिया गला, यह था कारण