क्रिकेट : जय शाह ने अमिताभ बच्चन को भेंट किया वर्ल्ड कप का गोल्डन टिकट

क्रिकेट : जय शाह ने अमिताभ बच्चन को भेंट किया वर्ल्ड कप का गोल्डन टिकट

प्रेषित समय :16:59:16 PM / Tue, Sep 5th, 2023
Reporter :

नई दिल्ली. एशिया कप के खूमार के बीच बीसीसीआई ने आज वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. ऐलान से पहले कप्तान रोहित शर्मा और चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच लंबी बैठक हुई. बैठक के बाद वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया गया. हालंकि, टीम में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया गया है. एशिया कप में खेल रहे सभी खिलाडिय़ों को ही टीम में जगह दी गई है. इस बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बिग बी अमिताभ बच्चन को विश्व कप का गोल्डन टिकट दिया है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अक्टूबर-नवंबर में होने जा रहे वर्ल्ड में शामिल होने के लिए गोल्डन टिकट भेंट किया है. इस गोल्डन टिकट के जरिए वो भारत में होने वाले किसी भी मैच में विशेष अतिथि की श्रंखला में शामिल हो सकेंगे. इस टिकट को गोल्डन टिकट कहा जाता है. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर दी है, जिसमें लिखा गया है कि बीसीसीआई के मानद सचिव जयशाह को हमारा गोल्डन टिकट किसी और को नहीं, बल्कि मिलेनियम के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को देने का सौभाग्य मिला. एक महान अभिनेता और एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी, बच्चन का टीम इंडिया के प्रति अटूट समर्थन हम सभी को प्रेरित करता रहता है.

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन क्रिकेट प्रेमी है. कोई मंचों पर वो इस बात को स्वीकार चुके हैं कि उन्हें क्रिकेट देखना अच्छा लगता है. यही नहीं, वो कई मौकों पर खिलाडिय़ों की हौसला आफजाई करते हुए भी देखे जा चुके हैं, जिसकी उनके फैंस ने खूब तारीफ की है. अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अमिताभ बच्चन कौन से मैच में इस बार शिरकत करते हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली क्राइम : नाबालिग को टीचर ने अकेले मिलने बुलाया, छात्र ने पेपर कटर से काट दिया गला, यह था कारण

दिल्ली क्राइम : नाबालिग को टीचर ने अकेले मिलने बुलाया, छात्र ने पेपर कटर से काट दिया गला, यह था कारण

दिल्ली क्राइम : नाबालिग को टीचर ने अकेले मिलने बुलाया, छात्र ने पेपर कटर से काट दिया गला, यह था कारण