दुर्ग. छत्तीगसढ़ के दुर्ग जिले में बड़ा हादसा हो गया है. अंजोरा से दुर्ग लौट रही बोलेरो पिकअप वाहन शिवनाथ नदी में जा गिरी. पिकअप में चार लोग सवार थे, जिसमें एक पुरुष, एक महिला तथा दो लड़कियां हैं. एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबी कार को बाहर निकाल लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह परिवार संभवत: बोरसी दुर्ग का रहने वाला है, जो देर रात अंजोरा ढाबे से खाना खाकर लौट रहा था. मृतक का नाम ललित साहू बताया जा रहा है. परिवार के लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे.
शिवनाथ नदी के पुराने पुल से कार नदी में गिरी
दरअसल, यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक कार नदी में गिर गई द्य घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. एसडीआरएफ की टीम रात से नदी में डूबी कार की तलाश में जुटी हुई थी. दूसरे दिन बुधवार की सुबह घंटों मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला.
पुलिस का कहना है कि मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात दुर्ग के पुराने पुल से पिकअप क्रमांक- सीजी-07 सीएन-0860 शिवनाथ नदी में गिर गई. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कार को सुबह करीब 11 बजे बाहर निकाल लिया. कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है. जिसमें एक की पहचान बोरसी दुर्ग निवासी ललित साहू के रूप में हुई है. कार में एक महिला और दो बच्चियां भी सवार थी. पुलिस इनकी पतासाजी का प्रयास कर रही है. कार से अंजोरा से दुर्ग की ओर आ रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : जहरीली शराब पीने से से दो सगे भाई समेत तीन की मौत, मचा हड़कम्प
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दो चचेरी बहन सहित तीन बालिकाओं की कुएं में डूबने से मौत
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री, सर्वेक्षण रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें 8 सितम्बर तक कैंसिल, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस भी रद्द
छत्तीसगढ़ : इन छह घोटालों को लेकर बीजेपी को घेरेगी कांग्रेस, ईडी का करेगी घेराव