हरियाणा के मंत्री के चंगुल से भागते वक्त महिला कोच को लगी थी चोट, यौन शोषण मामले में दाखिल चार्जशीट में हुए खुलासा

हरियाणा के मंत्री के चंगुल से भागते वक्त महिला कोच को लगी थी चोट, यौन शोषण मामले में दाखिल चार्जशीट में हुए खुलासा

प्रेषित समय :15:46:22 PM / Wed, Sep 6th, 2023
Reporter :

नई दिल्ली. जूनियर महिला कोच के यौन शोषण मामले में फंसे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को लेकर दाखिल चार्जशीट में नए खुलासे सामने आ रहे हंै. जानकारी के अनुसार मंत्री संदीप सिंह के बयान चार्जशीट में मौजूद तथ्यों से मेल नहीं खा रहे.

आरोपी मंत्री के मुताबिक, पीडि़ता सीन ऑफ क्राइम मंत्री की कोठी पर सिर्फ 15 मिनट ही रुकी थी, जबकि कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता मंत्री की कोठी में एक घंटे से ज्यादा समय तक मौजूद रही थी. वहीं, पुलिस के साथ क्राइम सीन का दौरा करने पर पीडि़ता ने संदीप सिंह के ऑफिस, उसके साथ जुड़े कमरे, बेडरूम और इससे जुड़े रास्ते की भी पहचान की थी. पुलिस के मुताबिक इससे साफ है कि पीडि़ता पहले भी वहां आई थी. संदीप सिंह का कहना था कि कोच सिर्फ उनके मुख्य ऑफिस में ही आई थी, जबकि साथ जुड़े केबिन और बेडरूम में नहीं गई थी. वहीं, हरियाणा के तत्कालीन खेल निदेशक पंकज नैन के मुताबिक संदीप सिंह पीडि़ता में खास दिलचस्पी दिखा रहे थे. पीडि़ता ने उन्हें संदीप सिंह की तीन बार शिकायत की थी. मामले की अगली सुनवाई 16 सितंबर को है.

चार्जशीट के मुताबिक पीडि़ता सीआरपीसी की धारा 164 के तहत न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान पर कायम रही. कई गवाहों ने पीडि़ता के बयान का समर्थन किया. सीएफएसएल से प्राप्त रिपोर्ट में कुछ चैट, वॉयस और कॉल रिकार्डिंग सामने आईं, जिनसे पता चला कि पीडि़ता ने घटना की जानकारी कुछ लोगों को दी थी. राज मित्तल नामक व्यक्ति से 16 जुलाई को फोन पर बात के बाद कोच ने सिर पर लगी चोट वाली फोटो भी उसे भेजी थी. इसमें कोच के सिर पर बैंडेज लगी थी. पीडि़ता के मुताबिक आरोपी संदीप सिंह से बचने के दौरान उसका सिर टेबल से टकरा गया था, जिससे उसे चोट आई थी. वहीं, कुछ गवाहों के बयान से निकल कर आया कि मंत्री संदीप सिंह समेत खेल विभाग के अन्य कर्मियों द्वारा पीडि़ता का मानसिक शोषण किया जा रहा था. वहीं, खेल विभाग के कर्मियों के बयान व ऑफिस रिकॉर्ड से पता चला कि किसी प्रभाव के चलते पीडि़ता की नियुक्ति में देरी हो रही थी और उसका तबादला पंचकूला से झज्जर किया जा रहा था. चार्जशीट के मुताबिक पीडि़ता के मोबाइल के स्क्रीनशॉट संदीप सिंह को दिखाने पर उन्होंने माना था कि उनकी और पीडि़ता की स्नैपचैट पर बात हुई थी. वहीं, एफआईआर दर्ज होने से तीन दिन पहले 28 दिसंबर 2022 की एक कॉल रिकार्डिंग में भी संदीप सिंह ने माना कि उसमें पीडि़ता और उसकी आवाज है.

मंत्री के मुताबिक एक जुलाई 2022 को उनके सेक्टर-7 स्थित सरकारी आवास पर एक संतरी के अलावा तीन से चार सुरक्षाकर्मी और तीन से चार किचन स्टाफ/ कुक मौजूद थे. रिप्रेजेंटेशन में संदीप सिंह ने कहा कि वह पहली बार पीडि़ता से मार्च-अप्रैल 2022 में ताऊ देवी लाल स्टेडियम में मिले थे जबकि बयान में कहा कि मार्च में वह अपने घर पर पीडि़ता से मिले थे. ये भी कहा कि पीडि़ता ने उनके पीए से 31 दिसंबर 2021 को बात की थी, मगर बयान में कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. संदीप सिंह यह भी नहीं बता पाए कि उन्होंने पीडि़ता को मिलने के लिए ऑफिस टाइम छोड़कर देर शाम क्यों बुलाया था? वहीं पुलिस ने यह भी कहा है कि मामले में पीडि़ता के कुछ आरोप जांच के दौरान सिद्ध नहीं हो पाए. पुलिस ने कहा है कि स्नैपचैट पर दोनों के बीच नियमित रूप से बातचीत होती थी. स्नैपचैट का डाटा न निकल पाने के चलते पीडि़ता के कई आरोप तकनीकी दिक्कतों के चलते साबित नहीं हो सके. वहीं पीडि़ता की कई गवाहों से हुई चैट से सामने आया है कि वह काफी मानसिक तनाव में थी. उसने आरोप लगाया था कि संदीप सिंह ने उसके लिए विपरीत माहौल पैदा कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली क्राइम : नाबालिग को टीचर ने अकेले मिलने बुलाया, छात्र ने पेपर कटर से काट दिया गला, यह था कारण

दिल्ली क्राइम : नाबालिग को टीचर ने अकेले मिलने बुलाया, छात्र ने पेपर कटर से काट दिया गला, यह था कारण

दिल्ली क्राइम : नाबालिग को टीचर ने अकेले मिलने बुलाया, छात्र ने पेपर कटर से काट दिया गला, यह था कारण