पड़ोसी देश चीन में एक महिला ने अपनी ज़िंदगी के 3 साल फ्रॉड में काट दिए, जिसके बारे में सोचकर ही आपका सिर दुखने लगेगा. ये महिला 3 साल तक कुल 16 नौकरियां करती रही और एक भी दिन दफ्तर नहीं गई. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम नाम गुआन युइ है. इसकी कहानी चीनी सोशल मीडिया पर इस वक्त छाई हुई है. महिला ने कुल 16 कंपनियों में अलग-अलग प्रोफाइल पर नौकरी ज्वाइन कर रखी थी. वो 3 साल तक ऐसा करती रही और आखिरकार इतने पैसे जुटा लिए कि वो अब शंघाई जैसे महंगे शहर में अपना विला खरीद सकती है.
महिला एक जगह पर नौकरी करते हुए कभी भी दूसरी नौकरी को मना नहीं करती थी. वो जब भी नई नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाती तो वहां की फोटो वर्क ग्रुप पर अपलोड कर देती और बताती कि वो क्लाइंट के साथ मीटिंग में है. उसने हर नौकरी के लिए अलग बैंक अकाउंट दे रखा था और वो इससे जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों को भी ठीक से रखती थी. दिलचस्प तो ये भी था कि उसने नौकरी और सैलरी का पूरा रैकेट ही चला रखा था. जब उसके पास नौकरी ज्यादा हो जाती थी, तो वो इसे दूसरे को पैसे लेकर बेच देती थी. इस तरह 16 कंपनियों से वो अच्छी-खासी सैलरी हर महीने उठाती रही, वो भी 3 साल से ज्यादा वक्त तक.
गुआन की इन करतूतों के बारे में उसके पति शेन शियांग क्वियांग को भी जानकारी थी. वो खुद नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाने में एक्सपर्ट है और उसने भी इससे काफी पैसा कमाया है. गुआन की पोल तब खुली, जब जनवरी 2023 में वो एक इंटरव्यू के लिए गई थी और कंपनी के मालिक ने उसके पेपरवर्क में झोल पाया. जब पुलिस ने जांच की तो उन्हें इस वेज चीटिंग रैकेट के 53 लोगों का पता चला, जो गुआन से जुड़े हुए थे. इन लोगों ने पूरे मामले में 58 करोड़ का गोलमाल किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-