मध्यप्रदेश : दवाई के कार्टन्स में निकली 1 करोड़ की ब्रांडेड विलायती शराब

मध्यप्रदेश : दवाई के कार्टन्स में निकली 1 करोड़ की ब्रांडेड विलायती शराब

प्रेषित समय :08:43:13 AM / Fri, Sep 8th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

भिंड. भिंड में पुलिस ने अवैध रूप से ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी. इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है. हाल के वर्षों में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. भिण्ड की लहार थाना पुलिस के हाथ ये सफलता लगी. उसने अवैध अंग्रेजी शराब पर बड़ी कार्रवाई कर एक करोड़ रूपए से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की. सारा माल दवाई के कार्टन्स में छुपा कर रखा गया था ताकि किसी को शक न हो.

पुलिस को शराब की तस्करी की खबर मिली थी. उसने वाहनों की चैकिंग की तो एक ट्रक में ये शराब लदी मिली. दवाई के बॉक्स में शराब की बोतलें भरकर रखी हुई थीं. जबकि तस्करों ने ट्रक में खाद बीज ले जाने की बिल्टी बनवाई थी. उसके बाद दवाइयों के कार्टन में अवैध ब्राण्डेड अंग्रेजी शराब की 604 पेटियां ले जायी जा रही थीं. ये माल राजस्थान से लाया गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग प्वाइंट लगवाया तो एक ट्रक में चैकिंग के दौरान ट्रक के अंदर दवाई के बॉक्स में कीमती शराब के 604 कार्टन्स बरामद किए गए.  
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-