नई दिल्ली। भारत इस बार G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। जगह-जगह G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर पोस्टर सजाए गए हैं। सड़कों के किनारे रंग बिरंगे फूल-पौधे लगाए गए हैं। इस शिखर सम्मेलन के लिए कई देशों के दिग्गज भारत आ रहे हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए कई इंतजार किए गए हैं। आज से तीन दिनों के लिए यानी 10 सितंबर तक राजधानी (दिल्ली) के कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाश की जा रही है।
ये सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होना है लेकिन इस सम्मेलन में शामिल होने वाले कई दिग्गज नहीं आ रहे हैं। पहले ही चीन, रूस और मैक्सिको के राष्ट्रपति G20 सम्मेलन में शामिल नहीं होने की बात कह चुके हैं। अब इस क्रम में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज भी शामिल हो गए हैं।
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इस G20 सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह वाइस प्रेसीडेंट नादिया कैल्विनो सांता मारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्वरेस भारत पहुंचेंगे।
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-