चंद्रयान-3 के जश्न में लॉन्च हुआ ये स्पेशल एडिशन फोन, कीमत 11,999 रुपये

चंद्रयान-3 के जश्न में लॉन्च हुआ ये स्पेशल एडिशन फोन, कीमत 11,999 रुपये

प्रेषित समय :10:24:49 AM / Sat, Sep 9th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये मार्च में लॉन्च हुए ओरिजनल मॉडल का स्पेशल वेरिएंट है. इस नए वेरिएंट को इसरो के सफल चंद्रयान-3 चंद्रमा मिशन की स्मृति में पेश किया गया है. इस फोन की बिक्री अगले हफ्ते से शुरू होगी. फिलहाल फोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है.

भारत 23 अगस्त 2023 को चांद की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के साथ ही पूरी दुनिया में ऐसा करने वाला चौथा देश बन गया. साथ ही भारत पहला ऐसा देश है जो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतर पाया है. इस खास मौके पर कंपनी ने Tecno Spark 10 Pro Moon Explorer Edition को लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट के रियर पैनल पर डुअल-टोन लेदर बैक फिनिशिंग दी गई है. साथ ही यहां चांद की सतह की सतह की झलक देने के लिए ब्लैक और वाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है.

कीमत- इस स्पेशल एडिशन फोन की कीमत 16GB + 128GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 15 सितंबर से खरीद पाएंगे. जबकि, इस नए फोन के लिए प्री-बुकिंग अभी से शुरू कर दी गई है. ये स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर्स पर उपलब्ध होगा.

स्पेसिफिकेशन्स- स्पेसिफिकेशन्स के मामले में ये फओन ओरिजनल मॉडल जैसा ही है. इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 270Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 16GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मौजूद है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड HiOS 12.6 पर चलता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-