IAS अफसर को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी, शादी नहीं करने पर मांगे 1.50 करोड़

IAS अफसर को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी, शादी नहीं करने पर मांगे 1.50 करोड़

प्रेषित समय :08:44:05 AM / Sat, Sep 9th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

जयपुर. एक आईएएस अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. ब्लैकमेलर तलाकशुदा महिला ने शादी करने की डिमांड रखी. शादी नहीं करने पर 1.50 करोड़ रुपए देने की मांग की. महिला आईएएस अफसर को झूठे केस में फंसाने और सुसाइड करने की धमकी दे रही है. ब्लैकमेलिंग से परेशान अफसर ने मुहाना थाने में FIR दर्ज करवाई है.

उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि काफी समय पहले उनकी मुलाकात एक महिला से हुई थी. राजेन्द्र नगर दिल्ली में रहने के दौरान दोस्ती हुई और बातचीत होने लगी. अब महिला उनको हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी है. उन्हें तरह-तरह की धमकियां देकर मेंटली टॉर्चर कर रही है.  वह झूठा केस करना चाहती है. उसके घरवालों को भी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने भी उसे समझाने या रोकने की कोशिश नहीं की. महिला पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने अपने पति से तलाक ले लिया. तलाक होने के बाद से उसे लगातार टॉर्चर कर रही है.

युवराज मरमट ने बताया कि वह बहुत परेशान हो चुके हैं. महिला उन्हें दिन में 10-20 बार लगातार कॉल करती है. कॉल नहीं उठाने पर सुसाइड करने की धमकी भी देती है. काफी समझाने की कोशिश करने के बाद भी वह नहीं मान रही है. लगातार मिल रही धमकियों और ब्लैकमेलिंग से परेशान हो चुका हूं. युवराज मरमट 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अफसर है.  मामला अंडर प्रोसेस है और पुलिस जांच कर रही है. वहीं, महिला का कहना है कि मैंने पहले FIR दर्ज करवा रखी है. मेरी FIR के बाद क्रॉस केस दर्ज करवाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-