न्यूजीलैंड ने 4 वनडे की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

न्यूजीलैंड ने 4 वनडे की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

प्रेषित समय :12:12:18 PM / Sat, Sep 9th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने कार्डिफ में खेले गए 4 वनडे की सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड ने 292 रन के टारगेट को महज 2 विकेट खोकर 26 गेंद रहते हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की जीत में डेवॉन कॉनवे और डेरिल मिचेल का अहम रोल रहा. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाए. कॉनवे ने 111 और मिचेल ने 118 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे 10 सितंबर को साउथैम्पटन में खेला जाएगा.

कीवी बैटर डेवॉन कॉनवे ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में छक्का मार न्यूजीलैंड को जीत दिलाई. ये मैच का उनका इकलौता छक्का था. कॉनवे ने 121 गेंद में 111 रन की पारी खेली. हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए पहले वनडे में असली दम डेरिल मिचेल ने दिखाया. उन्होंने 91 गेंद में 118 रन बनाए. मिचेल ने अपनी इस पारी में 7 छक्के और इतने ही चौके मारे. यानी छक्के-चौकों से ही 70 रन ठोक डाले. मिचेल और कॉनवे के बीच तीसरे विकेट के लिए 180 रन की नाबाद साझेदारी हुई.

इससे पहले, इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए थे. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे अधिक 72 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा डेविड मलान ने ओपनिंग करते हुए 53 गेंद में 54 रन बनाए थे. वहीं, मध्यक्रम में लियाम लिविंगस्टोन ने भी 40 गेंद में 52 रन ठोके. ये उनका जून 2022 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली फिफ्टी थी. लिविंगस्टोन ने अपनी इस पारी के दौरान लगातार 3 छक्के भी उड़ाए थे. 14 वनडे बाद वनडे में वापसी करने वाले बेन स्टोक्स ने भी 52 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने 2 और रचिन रवींद्र ने 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-