अगरतला. त्रिपुरा के धर्मनगर के 72 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है. भूकंप आने के बाद लोगों में भय का माहौल है. इससे पहले 24 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
बता दें कि इससे पहले त्रिपुरा में 24 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर उस समय तीव्रता 3.8 मापी गई थी. त्रिपुरा का खोवाई क्षेत्र इसका केंद्र रहा था. हालांकि, इस दौरान किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
क्यों आता है भूकंप
दरअसल, धरती के भीतर कई प्लेटें होती हैं जो समय-समय पर विस्थापित होती हैं. इस सिद्धांत को अंग्रेजी में प्लेट टेक्टॉनिक और हिंदी में प्लेट विवर्तनिकी कहते हैं. इस सिद्धांत के अनुसार पृथ्वी की ऊपरी परत लगभग 80 से 100 किलोमीटर मोटी होती है जिसे स्थल मंडल कहते हैं. पृथ्वी के इस भाग में कई टुकड़ों में टूटी हुई प्लेटें होती हैं जो तैरती रहती हैं. सामान्य रूप से यह प्लेटें 10-40 मिलिमीटर प्रति वर्ष की गति से गतिशील रहती हैं. हालांकि, इनमें कुछ की गति 160 मिलिमीटर प्रति वर्ष भी होती है. वहीं जब भी यह प्लेटें गतिशील होती हैं तो यह आपस में टकरती हैं. इन प्लेटों के टकराने से ही तरंगे पैदा होती हैं. यही नहीं इन्हीं प्लेटों के एक-दूसरे से टकराने के बाद यह एक दूसरे के उपर चढऩे लगती हैं जिसके परिणामस्वरूप भूकंप आता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-G20: वर्ल्ड लीडर के लिए सेफ जोन बनी दिल्ली, आज आएंगे दुनियाभर के मेहमान, सुरक्षा में राफेल तैनात
बिहार : पटना में BJP सांसद पर लाठीचार्ज मामले में बड़ी कार्रवाई, 7 अधिकारियों को दिल्ली किया तलब
शराब बिक्री से दिल्ली सरकार को जबर्दस्त मुनाफा, 7,285 करोड़ रुपये से अधिक की हुई कमाई
दिल्ली में हैवानियत: घर में सो रही 85 साल वृद्धा के साथ दुष्कर्म, ब्लेड से होंठ काटे, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली की 40 ट्रेनों को किया गया रद्द, कई ट्रेनें हुई डाइवर्ट, यह है कारण