बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा पैगम्बर मोहम्मद मर्यादा पुरुषोत्तम थे, भाजपा बोली आप तो खतना करा लो..!

बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा पैगम्बर मोहम्मद मर्यादा पुरुषोत्तम थे, भाजपा बोली आप तो खतना करा लो..!

प्रेषित समय :17:16:23 PM / Sun, Sep 10th, 2023
Reporter :

पटना. बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर द्वारा एक सभा संबोधित करते हुए   पैगम्बर मोहम्मद को मर्यादा पुरुषोत्तम कह दिया. उन्होने कहा कि इस्लाम के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद मर्यादा पुरूषोत्तम थे, जो एक संस्कृत वाक्यांश है जिसका अनुवाद पूर्ण पुरुष होता है. चंद्रशेखर के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी भी मुखर हो गई है, उन्होने चंद्रशेखर को कहा कि वे खतना करा लें.

सभा को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने आगे कहा कि जब दुनिया में शैतानवाद बढ़ गया, विश्वास समाप्त हो गया, बेईमान लोग और शैतान चारों ओर थे. तब मध्य एशिया के क्षेत्र में भगवान ने महान पुरुषत्व मर्यादा पुरूषोत्तम पैगंबर मोहम्मद एक प्रतिभाशाली व्यक्ति का निर्माण किया. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने कहा कि इस्लाम विश्वासियों के लिए आया, इस्लाम बेईमानी के खिलाफ आया, इस्लाम बुराई के खिलाफ आया. हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान राम को मर्यादा पुरूषोत्तम के नाम से संबोधित किया जाता है. चंद्रशेखर द्वारा पैगंबर मुहम्मद की तुलना मर्यादा पुरूषोत्तम से करने के तुरंत बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राजद धर्म और जाति के नाम पर उन्माद फैलाकर वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है. भाजपा  प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर मानसिक बीमारी के शिकार हो गए हैं. कभी वो रामायण पर टिप्पणी करते हैं तो कभी पैगंबर मोहम्मद के बारे में बोलते हैं. ये लोग धर्म और जाति के नाम पर लड़कर वोट की राजनीति करते हैं और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.  ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने कहा कि अगर चंद्रशेखर हिंदू सनातन मजहब के इतने विरोधी हैं. उन्हें मौलाना टोपी पहननी चाहिए, नमाज अदा करनी चाहिए. खतना कराना चाहिए और पाकिस्तान चले जाना चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार : दरभंगा में बड़ा हादसा, तूफान में फंसी नाव पलटी, पांच लोगों की मौत, मरने वालों में तीन बच्चे शामिल

बिहार : पटना में BJP सांसद पर लाठीचार्ज मामले में बड़ी कार्रवाई, 7 अधिकारियों को दिल्ली किया तलब

AAP का बिहार से चुनाव लडऩे का ऐलान, इंडिया गठबंधन में मची कलह

बिहार: श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे थे लोग, स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नदी में डूबी, 5 लोगों की मौत

बिहार : युवती से रेप के लिए लड़के ने पूरे गांव की काटी बिजली, पिस्टल दिखाकर वारदात को दिया अंजाम