नाइटलाइफ को करना है एंजॉय तो गुरुग्राम की ये 4 जगहें हैं बेस्ट

नाइटलाइफ को  करना है एंजॉय तो गुरुग्राम की ये 4 जगहें हैं बेस्ट

प्रेषित समय :09:34:30 AM / Wed, Sep 13th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

दोस्तों के साथ नाइटलाइफ को एंजॉय करने का प्लान है तो इसके लिए गुरुग्राम एक परफेक्ट जगह साबित हो सकती है. टूरिस्ट यहां दोस्त या गर्लफ्रेंड के साथ रात में 12 से 1 बजे तक नाइट पार्टी या टेस्टी फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं.

द बाइकर्स कैफे : गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर मौजूद इस कैफे को स्पोर्ट्स बार के रूप में भी जाना जाता है. सुबह से रात के 2 बजे तक ये खुलता है. यहां दोस्तों के साथ मौज मस्ती के अलावा फूड को भी एंजॉय किया जा सकता है.

हार्ड एंड रॉक कैफे: लाइव म्यूजिक पर डांस और टेस्टी फूड्स के लिए रेस्तरां ढूंढ रहे हैं तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. रॉक एंड रोल थीम वाले इस पब का म्यूजिक थिरकने पर मजबूर कर देता है. दिल्ली से आप कार के जरिए साइबर हब जाकर इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां दो लोगों का चार्ज कम से कम 2500 रुपये है.

फील अलाइव: गुरुग्राम के सेक्टर 29 में मौजूद इस रेस्तरां का साउंड सिस्टम काफी मॉर्डन है और यहां लाइव स्पोर्ट्स स्क्रीनिंग भी आयोजित की जाती है. इसकी टाइमिंग सुबह 11.45 से रात के 1 बजे तक है और चार्ज दो लोगों का करीब 1200 रुपये है.

एजेंट जैक्स बिडींग बार: ये बार भी गुड़गांव के सेक्टर 29 में मौजूद है और इसकी सर्विस का तरीका काफी अलग है. ये एक ऐप के जरिए वर्क करता है जिसे एजेंट जैक पुकारा जाता है. दिन के 12 बजे से रात के 12 बजे तक आप यहां एंजॉय करने के लिए जा सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-