40 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ ये जबरदस्त लैपटॉप, 16GB तक मिलेगी रैम

40 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ ये जबरदस्त लैपटॉप, 16GB तक मिलेगी रैम

प्रेषित समय :09:06:27 AM / Thu, Sep 14th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

Tecno ने अपने Megabook लैपटॉप सेगमेंट को विस्तार देते हुए लेटेस्ट Megabook T1 series को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये लैपटॉप कंपनी का सबसे हल्का और पतला लैपटॉप है. इसका वजन महज 1.56 किलोग्राम है. इस लैपटॉप में 15.6-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है. आइए जानते हैं इसकी बाकी डिटेल.

Tecno Megabook T1 की कीमत Core i3 वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये, Core i5 के लिए 47,999 रुपये और Core i7 के लिए 57,999 रुपये रखी गई है. ये लैपटॉप अमेजन पर अर्ली-बड सेल के लिए उपलब्ध है. इस नोटबुक की बिक्री डेनिम ब्लू, स्पेस ग्रे और मूनशाइन सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Tecno Megabook T1 के स्पेसिफिकेशन्स
इस लैपटॉप में 350 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 15.6-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. Tecno Megabook T1 के अलग-अलग वेरिएंट्स में 16 GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ 11th Gen Intel Core i3, Core i5 और Core i7 प्रोसेसर्स दिए गए हैं. इस लैपटॉप में एक बैकलीट कीबोर्ड है और इसे TÜV Rheinland आई कंफर्म सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. इसमें पावर Key माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

इस लैपटॉप की बैटरी 70Whr की है और इसमें 65W PD अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इसमें 17.5 घंटे की टोटल बैटरी मिलेगी. नए Tecno Megabook T1 में VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. Tecno Megabook T1 में DTS X स्पीकर्स भी दिए गए हैं. ये लैपटॉप Windows 11 Home पर चलता है और इसमें 2MP फुल HD वेबकैम दिया गया है. इसमें 9 कनेक्टिविटी पोर्ट्स भी दिए गए हैं. यहां एक 3.5mm हेडफोन जैक भी यूजर्स को मिलेगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-