लंदन. बेन स्टोक्स की रिकॉर्ड पारी और डेविड मलान की बेजोड़ बैटिंग के बाद क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोनी की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 181 रनों से हरा दिया। बेन स्टोक्स ने 124 गेंदों में 182 रनों की पारी खेली, जो वनडे में किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। डेविड मलान ने 95 गेंदों में 96 रन ठोके और इंग्लैँड ने 368 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 187 रनों पर निपट गई। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम लिविंग स्टोन ने 3-3 विकेट झटके, जबकि टॉप्ले ने 2, सैम करन और मोईन अली ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में 124 गेंद में 182 रन की पारी खेली जिससे वह इंग्लैंड के लिए एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गये। इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवर में 368 रन पर सिमट गयी। स्टोक्स से पहले इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक स्कोर जेसन रॉय के नाम था जिन्होंने 2018 में मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन बनाये थे। स्टोक्स ने 50 ओवर के प्रारूप में 24वां सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया। उनकी पारी में नौ छक्के और 15 चौके जड़े थे।
इंग्लैंड ने 13 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। ट्रेंट बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया और फिर जो रूट को आउट किया। लेकिन स्टोक्स और डेविड मलान (95 गेंद में 96 रन) ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए तीसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी निभायी।
मलान अपने पांचवें वनडे शतक से चार रन से चूक गये और बोल्ट का तीसरा शिकार बने। स्टोक्स ने 93 पारियों में अपना चौथा शतक जड़ा, उन्होंने वनडे में अपने पिछले 102 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ा। बेन लिस्टर की फुल टॉस गेंद पर स्टोक्स स्क्वायर लेग में विल यंग को कैच देकर आउट हुए जिससे इंग्लैंड ने 348 पर छठा विकेट खोया। इसके बाद पूरी टीम 20 रन जोड़कर आउट हो गयी। बोल्ट ने 51 रन देकर पांच विकेट झटके।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-