नई दिल्ली. घूमने के शौकीन भारतीय विदेश की यात्रा जरूर करने की इच्छा रखते हैं. लेकिन बहुत से लोगों के लिए पैसे आड़े आ जाता है. ऐसे में अगर आप विदेश जाने की इच्छा रखते हैं तो उन देशों की यात्रा कर सकते हैं जहां भारतीय रुपये की वैल्यू काफी ज्यादा है. इन देशों में आप बहुत सस्ते में घूमकर आ सकते हैं.
नेपाल (Nepal)
प्राकृतिम सुंदरता और मंदिरों का प्राचीन इतिहास नेपाल को पर्यटन के हिसाब से काफी संपन्न बनाता है. यहां कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जहां हर साल लाखों की तादात में सैलानी पहुंचते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद उठाते हैं. एक रुपये की कीमत यहां 1.60 नेपाली रुपया है.
वियतनाम (Vietnam)
वियतनाम व्यस्त आधुनिकता के साथ विशाल प्राकृतिक सुंदरता को जोड़ता है. यहां भारत का रुपया स्थानीय करंसी से कई गुना ज्यादा मजबूत स्थिति में है. वियतनाम में 1 रुपये की वैल्यू 285 वियतनाम डोंग है.
इंडोनेशिया (Indonesia)
इंडोनेशिया अपने क्रिस्टल-साफ पानी, द्वीपों और मौसम के कारण सबको आकर्षित करता है. एक रुपये की कीमत यहां 180 इंडोनेशियाई रुपिया है.
श्रीलंका (Sri Lanka)
श्रीलंका दक्षिण एशिया में हिंद महासागर के उत्तरी भाग में समुद्री द्वीप पर स्थित बेहद ही खूबसूरत है. यहां पर आप बड़ी ही आसानी से पहुंच सकते हैं. यह देश विश्व के दूसरे देशों के मुकाबले सस्ता भी है. एक रुपये की भारतीय मुद्रा कीमत यहां 3.75 श्रीलंकाई रुपया है.
कंबोडिया (Cambodia)
कंबोडिया अंगकोर वाट, एक विशाल पत्थरों के मंदिर के लिए फेमस है. यहां ज्यादतर टूरिस्ट कूजीन, महलों, अविश्वसनीय खंडहरों और संग्रहालयों को देखने जाते हैं. एक रुपये की कीमत यहां 50 कम्बोडियन रील है.