घर में बुजुर्ग माता-पिता हों तो ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनके लिए पैसों का इंतजाम किया जाए ताकि कोई कष्ट न हो. बेटे या बेटी का फर्ज है कि उनका ख्याल रखे. लेकिन ब्रिटेन ने एक बेटी ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ जो कुछ किया वह हैरान करने वाला है. 56 साल की बेटी ने अपनी 85 साल की मां के 80 लाख रुपये ऐश करने पर उड़ा दिए. मां को बिना बताए चोरी से पैसे निकालती रही. मामला कोर्ट पहुंचा तो उसने चोरी की बात भी मान ली. अब उसे सजा भुगतनी होगी.
मामला यार्कशायर का है. रेबेका वाल्टन की मां विधवा थीं और 80 के दशक में उनकी मौत हो गई. तब उनके पास लाखों रुपये की जमापूंजी थी. मौत से पहले वाल्टन ने अपनी बेटी और बेटे को स्थायी पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी. लेकिन चूंकि वाल्टन मां के ज्यादा करीब थी, इसलिए भाई ने कहा कि वह पैसों को कंट्रोल करें. लेकिन उन्हें क्या पता था कि वाल्टन सारा पैसा खर्च कर देंगी. वाल्टन ने अपने बॉयफ्रेंड डंकन लोव के साथ मिलकर सारा पैसा चुरा लिया.
अक्टूबर 2018 में भाई ने उसकी मां के बैंक खाते की जानकारी मांगी. 2019 में भाई ने देखा कि उसकी मां का बैंक बैलेंस जितना होना चाहिए उससे काफी कम है. बैंक खाते में 30,000 पाउंड ही बचा है. जबकि इसे 100,000 पाउंड होना चाहिए था. भाई ने बैंक खाते के रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए अपनी स्थायी पावर ऑफ अटॉर्नी का उपयोग किया.
यह देखकर हैरान रह गया कि सारे पैसे निकाले गए थे. इसमें पेट्रोल, कपड़े, पालतू जानवरों के बिल, छुट्टियां, किराने का सामान और रेस्तरां के खर्चे शामिल थे. खाते से पैसे भी ट्रांसफर कर लिए गए थे. बहन से पूछा तो उसने सच स्वीकार कर लिया और माफी मांग ली. मामला कोर्ट पहुंचा और अब उसे सजा मिलने जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-