Honor की भारत में वापसी, 200MP कैमरे के साथ लॉन्च किया नया स्मार्टफोन

Honor की भारत में वापसी, 200MP कैमरे के साथ लॉन्च किया नया स्मार्टफोन

प्रेषित समय :11:41:41 AM / Fri, Sep 15th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

Honor ने भारतीय बाजार में वापसी करते हुए अपने नए स्मार्टफोन Honor 90 5G को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 200MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Honor 90 5G की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये और 12GB + 512GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने कहा है कि कुछ यूजर्स अर्ली-बर्ड प्राइस के तहत फोन को क्रमश: 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन को डायमंड सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

इस फोन की बिक्री 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन के जरिए होगी. ई-कॉमर्स साइट पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं, ICICI और SBI कार्ड होल्डर्स को 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इन सबके अलावा ग्राहकों को 30 दिन के भीतर फोन को एक्सचेंज करने की भी सुविधा मिलेगी.  Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट औऱ 1,600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो ये फोन Android 13 बेस्ड Magic OS 7.1 पर चलता है. इस फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP का है. साथ ही यहां 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मौजूद है.  Honor 90 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-