कोलंबो। एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की टूर्नामेंट में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों 6 रन से हार मिली. शुभमन गिल का शतक भी टीम इंडिया को इस हार से नहीं बचा सका. बदलावों के साथ इस मैच में उतरी टीम इंडिया की बैटिंग इस मैच में बुरी तरह फेल रही और बांग्लादेश से मिले 266 रनों के लक्ष्य के जवाब में 259 रन ही बना सकी. एशिया कप (वनडे) के इतिहास में बांग्लादेश ने भारत को सिर्फ दूसरी बार ही हराया. इतना ही नहीं, टीम इंडिया के हाथ से वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने का मौका भी फिसल गया.
बांग्लादेश ने इस मैच के लिए अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया था, जबकि फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया ने भी 5 बदलाव किये थे. पहली बार इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया, जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपना वनडे डेब्यू किया. उधर बांग्लादेश की ओर से भी तंजीम हसन साकिब ने भी अपना डेब्यू किया. इनमें से सबसे ज्यादा असर डाला 20 साल के बांग्लादेशी गेंदबाज ने, पहले बल्ले से और फिर गेंद से.
तंजीम का इस मैच में असर काफी अहम रहा लेकिन उससे पहले बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हृदॉय ने दमदार अर्धशतक जमाए. इन दोनों की पारियों और साझेदारी से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने निराश किया. मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को सस्ते में निपटा दिया था. 14 ओवरों के अंदर ही 4 विकेट गिर गए थे, जबकि स्कोर 59 रन था.
यहां से कप्तान शाकिब का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने भारतीय स्पिनरों पर अटैक किया. वहीं युवा बल्लेबाज हृदॉय ने भी हमलावर रवैया अपनाया. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी शुरू हुई, जिसने बांग्लादेश की वापसी कराई. इसके बाद निचले क्रम में नसुम अहमद, मेहदी हसन और तंजीम ने मिलकर 87 रन जोड़े. इनके दम पर बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 265 रन बनाए.
भारतीय टीम की शुरुआत ही खराब रही और दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा कवर्स पर कैच दे बैठे. युवा पेसर तंजीम ने उन्हें आउट किया. फिर तीसरे ओवर में तंजीम ने डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया. केएल राहुल और गिल ने मिलकर एक अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन रनरेट को बढ़ाने की कोशिश में राहुल पवेलियन लौट गए, जबकि इशान किशन भी कुछ ही देर में चलते बने. इस तरह 24वें ओवर में सिर्फ 94 रन तक ही 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
इस बीच गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. वहीं वनडे में रन बनाने के लिए जूझ रहे सूर्यकुमार यादव के पास एक अच्छा मौका था लेकिन वो इसे भुनाने में चूक गए. उन्होंने कुछ अच्छी बाउंड्री बटोरी लेकिन जरूरत से ज्यादा स्वीप खेलने की कोशिश में शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. रवींद्र जडेजा भी ज्यादा देर नहीं टिके. टीम के 6 विकेट 170 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन गिल ने वनडे में अपना पांचवां शतक पूरा किया.
गिल ने शतक पूरा करने के बाद रनों की रफ्तार भी बढ़ाई और बांग्लादेश को बैकफुट पर डालने की कोशिश की. अक्षर पटेल के साथ मिलकर वो इसमें सफल होते दिख रहे थे और टीम इंडिया की जीत की उम्मीद बनी हुई थी. 44वें ओवर में महेदी हसन ने उनका विकेट हासिल कर बड़ा झटका दिया. अक्षर पटेल ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए और 49वें ओवर तक टीम को जीत के करीब ले आए थे लेकिन 49वें ओवर में ही मुस्तफिजुर रहमान ने शार्दुल ठाकुर और अक्षर के विकेट लेकर हार पक्की कर दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान एशिया कप से बाहर, श्रीलंका ने 2 विकेट से हराकर बनाई फाइनल में बनाई जगह
एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, श्रीलंका को 41 रनों से हराया
भारत की वनडे में सबसे बड़ी जीत, एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान को 228 रनों से दी मात
एशिया कप 2023: एशियन चैंपियन श्रीलंका का धमाका बांग्लादेश को 30 रनों से हराया