सड़क किनारे बैठी महिला के पास पहुंचे सीएम श्री चौहान, हाथ जोड़कर लगाया गले और खाया भुट्टा

सड़क किनारे बैठी महिला के पास पहुंचे सीएम श्री चौहान, हाथ जोड़कर लगाया गले और खाया भुट्टा

प्रेषित समय :12:59:31 PM / Sat, Sep 16th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

खरगोन. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 सितंबर को ओंकारेश्वर में बन रहे आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के निरीक्षण और हवन-पूजन के बाद वे सड़क मार्ग से इंदौर लौट रहे थे. इस बीच उन्होंने काफिले को बलवाड़ा के पास अचानक रुकवा दिया. वे गाड़ी से उतर कर भुट्टा सेंक रही महिला के पास गए. उन्होंने सड़क किनारे ही भुट्टा खाया. इस बीच वे लोगों से मिले और बातचीत की. सीएम शिवराज सिंह चौहान को अचानक अपने सामने देख लोग हैरान हो गए. खुद भुट्टे बेचने वाली महिला को कुछ देर तक यकीन ही नहीं हुआ कि प्रदेश का मुखिया उसके सामने खड़ा है. सीएम शिवराज को देखकर खुश हुई महिला ने उनकी मांग पर भुट्टा सेंककर उन्हें खिलाया.

जब पैसे देने की बारी आई.  महिला ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से पैसे लेने से मना कर दिया. हालांकि, सीएम शिवराज नहीं माने और उन्होंने महिला को पैसे दे दिए. उन्होंने महिला को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ये आत्मनिर्भर भारत की पहचान है. इस दौरान महिला ने जब सीएम को अपने बच्चों और परिचितों से मिलवाया तो सीएम ने उन्होंने कहा, “मैं भी आपके अपने वाला ही हूं.” बलवाड़ा में ही रेलवे क्रासिंग के पास जब कुछ लोगों ने उन्हें स्वागत के लिए रोका, वे कार से उतरे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. करीब 10 मिनट रुकने के बाद सीएम वहां से इंदौर के लिए रवाना हो गए.

इस वाकये को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जारी किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘बहन का स्नेह और भुट्टे का स्वाद, एक ना भूलने वाला पल बन गया.’ इसके अलावा उन्होंने ये भी ट्वीट किया, ‘ओंकारेश्वर में एकात्म धाम की अद्भुत रचना हो रही है. पहले चरण में 18 सितंबर को आचार्य शंकर की प्रतिमा का अनावरण होगा और बाकी कार्यों का भूमिपूजन होगा. मेरा विश्वास है कि ‘एकात्म धाम’ संपूर्ण विश्व को एक नई प्रेरणा देगा.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-