डेविस कप: रोहन बोपन्ना की डेविस कप से शानदार विदाई, मोरक्को पर भारत की 4-1 से शानदार जीत

डेविस कप: रोहन बोपन्ना की डेविस कप से शानदार विदाई, मोरक्को पर भारत की 4-1 से शानदार जीत

प्रेषित समय :09:11:36 AM / Mon, Sep 18th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

लखनऊ. एशिया कप में रविवार को भारत ने जहां श्रीलंका को फाइनल में 10 विकेट से रौंदकर खिताब अपनी झोली में डाल लिया. तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ में डेविस कप में भी भारत की जीत हुई. दिग्गज टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने डेविस कप से विजयी नोट पर विदाई ले ली है. उन्होंने विश्व ग्रुप-2 के युगल मुकाबले में युकी भांबरी के साथ मिलकर इलियट बेनचेट्रिट-यूनुस लालामी लारौसी की मोरक्कन जोड़ी को 6-2, 6-1 से हरा दिया.

रविवार को गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में सुमित नागल ने यासीन डिलीमी को 6-3, 6-3 से हरा दिया. इसके साथ भारत ने 4-1 की अजेय बढ़त ले ली. इसके बाद दिग्विजय प्रताप सिंह ने डेड रबर में वालिद अहौदा के खिलाफ 6-1, 5-7, 10-6 से जीत हासिल कर 4-1 के अंतर से भारत की जीत पर मुहर लगा दी. इसी के साथ भारत ने विश्व ग्रुप-1 प्ले आफ का टिकट कटा लिया. भारत अब 2024 में इस टूर्नामेंट में खेलेगा.

रविवार का दिन रोहन बोपन्ना के नाम रहा. एक क्रॉस-कोर्ट ड्रॉप ने उनके 21 साल के शानदार लंबे डेविस कप करियर का अंत कर दिया. कोर्ट पर बोपन्ना-भाम्बरी का तालमेल बेहतरीन दिखाई दिया. उन्होंने मोरक्को की जोड़ी को आसानी से मात दे दी. बोपन्ना के शक्तिशाली फोरहैंड का विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के पास कोई जवाब नहीं था. पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद भारतीय जोड़ी को अच्छी तरह पता चल गया था कि रबर उनकी टीम की पकड़ में है. बेनचेट्रिट और लारौसी दूसरे सेट में केवल पहला गेम ही जीत पाए. बोपन्ना ने वॉली को अच्छी तरह से उठाया, जबकि भांबरी ने भी अच्छी सर्विस की. इससे प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के पास मुकाबला करने के लिए बहुत कम विकल्प बचे थे.

जीत के साथ बोपन्ना ने अपना मुकाबला देखने आए दर्शकों की ओर हाथ हिलाया. भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य से उन्होंने हाथ मिलाया. वह भारतीय झंडे में लिपटे हुए, हाथ हिलाते हुए, हर स्टैंड में फैंस को फ्लाइंग किस देते हुए कोर्ट के चारों ओर घूमे. यह नजारा वहां मौजूद सभी ने अपने कैमरे में कैद किया. दूसरी ओर नागल ने अपनी विजयी फॉर्म जारी रखते हुए डिलिमी को 6-3, 6-3 से हराया. नागल बड़ी सर्विस कर रहे थे और कल की तुलना में कहीं बेहतर सर्विस कर रहा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-