नेपाल घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग? IRCTC लाया किफायती पैकेज

नेपाल घूमने की कर रहे हैं प्लानिंग? IRCTC लाया किफायती पैकेज

प्रेषित समय :10:14:21 AM / Mon, Sep 18th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

अगर आप किफायती बजट में पड़ोसी देश नेपाल का टूर करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, आईआरसीटीसी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से नेपाल की यात्रा के लिए बेहद ही किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज का नाम ‘मिस्टिकल नेपाल’ दिया गया है. इस पैकेज के जरिए आप नेपाल के काठमांडू और पोखरा में घूम सकेंगे.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. टूर की शुरुआत मुंबई से होगी. पैकेज में फ्लाइट किराया, बस, होटल, खाना, गाइड और इंश्योरेंस आदि की सुविधाएं शामिल हैं. यह एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है. इस यात्रा की शुरुआत 20 नवंबर, 2023 से हो रही है. इस तारीख के अलावा आप अगले साल 9 जनवरी या 12 फरवरी या 4 मार्च से शुरू हो रहे इसी पैकेज के लिए बुकिंग कर सकेंगे.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Mystical Nepal Ex Mumbai (WMO018)
कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – साल 2023 में 20 नवंबर, साल 2024 में 9 जनवरी/12 फरवरी/4 मार्च
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट

कीमत
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 44,100 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 44,100 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 44,800 रुपये चुकाने होंगे. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 52,300 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 42,600 रुपये और बिना बेड का 40,300 रुपये चार्ज है. 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 29,800 रुपये चुकाने होंगे. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-