रियलमी ने हाल ही में रियलमी C53 को लॉन्च किया है. इस फोन की सबसे खास बात 10,000 रुपये से कम दाम में 108 मेगापिक्सल कैमरा है. कंपनी ने फोन को 4GB+128GB और 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया था, लेकिन अब इस फोन को नए अवतार में लॉन्च किया गया है. फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए बैनर से मालूम हुआ है कि रियलमी C53 को अब नए वेरिएंट 6जीबी, 128जीबी स्टोरेज में भी खरीदा जा सकता है. नए अवतार में लॉन्च होने के बाज आज (20 सितंबर) इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है.
फोन के 4जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये, 6जीबी+64जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये और 6जीबी+128जीबी की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. लेकिन अच्छी बात ये है कि अगर फोन खरीदने के लिए आप ICICI बैंक, HDFC बैंक और SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो रियलमी C53 में 6.74-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, और ये 90Hz के साथ आता है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3% है. फोन की स्क्रीन को 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है. फोन ARM माली-G57 GPU और 12nm, 1.82GHz CPU के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है.
कैमरा के तौर पर रियलमी के इस फोन में के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका कैमरा 1080P/30fps, 720P/30fps और 480P/30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा क्लियर कैमरा से लैस है. रियलमी के इस सस्ते फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन का फ्रंट कैमरा 720P/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. एडिशनल कैमरा फीचर के तौर पर इसमें कई खास फीचर दिए गए हैं. इसमें वीडियो, पोर्ट्रेट मोड, ब्यूटी मोड, एचडीआर, फेस-रिकग्निशन, फिल्टर, बोकेह इफेक्ट कंट्रोल शामिल है.
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है. रियलमी C53 में दो नैनो कार्ड स्लॉट और एक माइक्रो SD स्लॉट मिलता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-