बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 8302755688). जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने कहा है कि शैक्षिक कार्यक्रमों को प्रभावी बनाये ताकि जिले के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा व क्षमता के अनुसार प्रगति कर सकें. जिला कलेक्टर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षा विभागीय निष्पादन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में नामांकन बढ़ाएं और जिले के समस्त पात्र विद्यार्थियों को विद्यालय से जोडे, इस बाबत सर्वे एवं सम्पर्क द्वारा चिन्हीकरण किया जायें.
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के समस्त विद्यालयों के भवन के बारे में सूचना ली जाए तथा जर्जर भवन उपयोग में नही लिये जाये यह सुनिश्चित करें. जिला कलक्टर ने कहा कि विभिन्न शैक्षिक व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचे इस बाबत विद्यालय स्तर पर आवश्यक प्रयास किये जाये तथा प्रभावी प्रचार प्रसार किया जायें. उन्होंने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन और पात्र असाक्षर को जोड़ने के निर्देश दिए.
बैठक के आरम्भ में मुख्य जिशिअ शंभूलाल नायक ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए शिक्षा विभागीय योजनाओं व विद्यालय कार्यक्रम की जानकारी दी तथा ब्लॉक प्रतिनिधियों से समयबद्ध कार्यक्रम को जिम्मेदारी से पूरा करने के निर्देश दिये.
जिशिअ माध्यमिक/प्रारंभिक मुख्यालय मावजी खांट ने विभागीय कार्यक्रम एवं गतिविधियों की प्रगति से अवगत करवाते हुए इंस्पायर अवार्ड, आपकी बेटी योजना, निशुल्क साइकिल वितरण, एनएमएमएस, गार्गी पुरस्कार, एमडीएम, दुग्ध वितरण योजना, छात्रवृत्ति योजनाओं आदि के संबंध में प्रकाश डाला.
डाइट गढी के प्राचार्य शैलेन्द्र भट्ट ने स्कुल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया तथा शैक्षिक प्रशिक्षणों की जानकारी दी.
विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रम व गतिविधियों को लेकर विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन व प्रगति के साथ तकनीकी समस्याओं के बारे में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेन्द्र समाधिया, गायत्री स्वर्णकार, जयदीप पुरोहित, रघुनन्दन वर्मा, गोपालकृष्ण जोशी, समग्र शिक्षा के सहायक निदेशक भरत पण्ड्या आदि ने विचार व्यक्त किये.
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी निरंजन द्विवेदी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित मूल्यांकन कार्यक्रम की जानकारी दी एवं साक्षरता निदेशालय के निर्देशों से अवगत कराया.
धर्मेन्द्र सिंह एपीसी समग्र शिक्षा ने विद्यार्थियों के लिये संचालित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रगति का आग्रह किया.
बैठक में कार्यवाहक सीबीईओ भीमजी सुरावत, पारसमल उकावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता जीके खण्डेलवाल, पंख योजना से रेणुका, एसीबीईओ डॉ. हितेश स्वर्णकार, चन्द्रकान्त टेलर, मनोज शाह, कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा महेश पानेरी, प्रियंका जोशी एवं पंकज मेहता, गांगडतलाई प्रतिनिधि आरपी प्रभुलाल आदि मौजूद रहे.
बैठक का संयोजन एवं आभार व्यक्त समग्र शिक्षा के सहायक निदेशक भरत पंड्या ने किया.