मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर ब्रॉडकास्ट चैनल्स लॉन्च किया गया था. ये सेलिब्रिटीज, इन्फ्लुएंसर्स और बाकी पॉपुलर लोगों का वन-वे ग्रुप है, जिसे लोग जॉइन कर सकते हैं. इन ग्रुप्स को यूजर्स को फॉलो कर सकते हैं प्राइवेट अपडेट्स पा सकते हैं. हालांकि, इन पर चैनल्स पर लोग रिस्पॉन्ड नहीं कर सकते. लेकिन, इमोजी के जरिए रिएक्ट जरूर कर सकते हैं. इसी चैनल्स फीचर की घोषणा मेटा के दूसरे ऐप यानी वॉट्सऐप के लिए की गई थी और इसका अपडेट भारत में भी यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है.
WhatsApp चैनल्स एडमिन के लिए वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है. इससे एडमिन्स टेक्स्ट, फोटोज, वीडियोज, स्टिकर्स और पोल्स भेज सकते हैं. चैनल्स का अपडेट भारत में भी मिलना शुरू हो गया है. चैनल्स को WhatsApp में एक नए टैब Updates पर देखा जा सकता है. इस टैब में आपको आपके कॉन्टैक्ट्स के स्टेटस होरिजेंटल पैटर्न में अब दिखने लगे हैं. वहीं, वर्टिकल में चैनल्स नजर आएंगे.
इन चैनल्स में आपको मोस्ट एक्टिव, पॉपुलर, न्यू और अलग-अलग देशों के ऑप्शन मिल जाएंगे. फिलहाल चैनल्स में यूजर्स को फॉलो करने के लिए कई पॉपुलर सेलिब्रिटी जैसे- सनी लियोनी, कटरीना कैफ और अक्षय कुमार के चैनल मिल जाएंगे. इन चैनल्स पर इमोजी के जरिए रिएक्ट कर पाएंगे. यहां रिएक्शन्स के टोटल काउंट भी यूजर्स को दिखेंगे. लेकिन, आपने कैसे रिएक्ट किया ये फॉलोअर्स को नहीं दिखेगा. इन चैनल्स के अपडेट्स को सीधे चैट्स में फॉर्वर्ड भी किया जा सकेगा. इसमें चैनल का लिंक भी शामिल होगा.