आईआरसीटीसी आए दिन नए-नए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. साथ ही आईआरसीटीसी के टूर पैकेज दूसरों के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं. अगर आप दिसंबर के महीने में ओडिशा घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक किफायती एयर टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज के जरिए आप भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का और कोणार्क घूम सकते हैं. आईआरसीटीसी का यह पैकेज लखनऊ से शुरू होगा. यह 4 रात और 5 दिनों का पैकेज है.
यह पैकेज 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक चलाया जाएगा. इस हवाई यात्रा पैकेज में लखनऊ से भुवनेश्वर और वापसी की यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है. पैकेज में यात्रियों को जाने-आने की हवाई यात्रा, ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था की जाएगी. आईआरसीटीसी के मुताबिक, इस पैकेज में नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, धौली स्तूप, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, सूर्य मंदिर और कोणार्क डांस फेस्टिवल, लिंगराज मंदिर आदि का भ्रमण करवाया जाएगा.
खास बातें
पैकेज का नाम- Temple Tour Of Puri With Konark Dance Festival (NLA89)
डेस्टिनेशन कवर- भुवनेश्वर, नंदनकानन, पुरी, चिल्का और कोणार्क
कितने दिन का होगा टूर- 4 रात और 5 दिन
रवाना होने की तारीख- 1 दिसंबर, 2023
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
क्लास- कंफर्ट
किराया- कैटेगरी के मुताबिक टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. इस पूरे पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति किराया 37,100 रुपये से शुरू है. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको प्रति व्यक्ति 37,100 रुपये चुकाने होंगे जबकि डबल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 39,400 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो 50,500 रुपये खर्च होंगे. आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 32,200 रुपये और बिना बेड 30.400 रुपये चुकाने होंगे. 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बिन बेड के 16,600 रुपये चार्ज लगेगा. इस पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-