आज जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस हुई निरस्त

आज जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस हुई निरस्त

प्रेषित समय :12:21:15 PM / Thu, Sep 21st, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व रेल के राँची मण्डल में मूरी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जन आंदोलन के चलते उस मार्ग से गुजरने वाली कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी के चलते पमरे से ओरजिनेट/टर्मिनेट होने वाली संतरागाछी-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस दिनाँक 20 को निरस्त थी जिसके चलते रैक के आभाव में आज 21 सितम्बर को गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से  निरस्त रहेगी।    
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-