गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो एब्लू रीनो ई-लोडर

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो एब्लू रीनो ई-लोडर

प्रेषित समय :09:26:41 AM / Fri, Sep 22nd, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल वीइकल सेगमेंट में आए दिए नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च हो रहे हैं और अब इसी कड़ी में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भी अपना पहला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो एब्लू रीनो लॉन्च कर दिया है। इससे पहले गोदावरी इलेक्ट्रिक ने एब्लू रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर और 3-व्हीलर लॉन्च किए थे। एब्लू रीनो थ्री-व्हीलर ई-लोडर कार्गो सेग्मेंट में कंपनी का पहला प्रॉडक्ट है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 3,34,999 रुपये है। 20 सितंबर 2023 से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। कंपनी इसके साथ 3 साल और 30,000 किलोमीटर तक की वॉरंटी दे रही है।

इसकी लंबाई 3035 एमएम और ऊंचाई 1775 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2110 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 235 एमएम है। एब्लू रीनो में 10.2 किलोवॉट ऑवर की लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जो धांसू परफॉर्मेंस के लिए 49 एनएम का पीक टार्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक कार्गो को एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। वहीं, गंतव्य पर समय पर पहुंचने के लिए इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। इसमें रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। एब्लू रीनो इलेक्ट्रिक कार्गो की लोडिंग क्षमता 500 किलोग्राम तक ही है। यानी आपके बिजनेस के लिए यह इलेक्ट्रिक कार्गो काफी उपयुक्त साबित होगा।

एब्लू रीनो इलेक्ट्रिक कार्गो की सुरक्षा के लिए अगले और पिछले सस्पेंशन पर कॉइल स्प्रिंग के साथ हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। वहीं, ट्रैफिक में सुचारू रूप से चलाने के लिए हाइड्रोलिक ड्रम ब्रेक्स भी हैं। एब्लू रीनो की बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं।  

आप एब्लू रीनो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो को आईडीबीआई बैंक, एसआईडीबीआई, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, पेटेल, ईजेडफाइनेंस, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक, रेवफिन, एमु लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड और पैसालो सहित प्रमुख संस्थानों के जरिये फाइनैंस भी करा सकते हैं।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-