फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ सेल की शुरुआत जल्द होने वाली है. कंपनी ने इसे ‘साल की सबसे बड़ी सेल’ कहा है, और इसके लिए माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया है. बैनर पर लिखा है, ‘Coming Soon’. माइक्रोसाइट पर सेल में मिलने वाली कुछ डील्स का भी पता चल गया है. माइक्रोसाइट पर मोबाइल ऑफर को लेकर लिखा है कि साल के सबसे सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा. सेल को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यहां से कई तरह के बैंक ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि सेल 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चलेगी. ग्राहक अलग-अलग कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डील्स का फायदा इस दौरान उठा सकेंगे.
फिलहाल पेज पर डील लॉक है, लेकिन ये कंफर्म हो गया है कि सेल में सैमसंग, ऐपल आईफोन,रियलमी और पोको के फोन पर कुख खास ऑफर मिलेगा, और ये भी मालूम हुआ है कि डिस्काउंट का खुलासा 1 अक्टूबर के बाद से होने लगेगा. सेल में ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक आइटम और एसेसरीज़ को 50-80% तक के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. यहां से बेस्ट सेलिंग टैबलेट को 70% तक के डिस्काउंट, कीबोर्ड जैसे आइटम को 99 रुपये की शुरुआयी कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इंक टैंक प्रिंटर पर 60% तक का डिस्काउंट और लैपटॉप पर भी भारी छूट दी जाएगी.
TV और अप्लायंस पर 80% का डिस्काउंट
इसके अलावा TV और अप्लायंस को ग्राहक 80% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. सेल में एसी पर बेस्ट डील दी जाएगी, और इसे 21,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा. वाशिंग मशीन को 4,990 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. साथ ही ब्रेकफास्ट अप्लायंस को 75% की छूट और किचन अप्लायंस को 299 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. सेल में फैशन कैटेगरी पर ग्राहकों को 60-90% का डिस्काउंट दिया जाएगा. यहां शूज़, कपड़े, गहनों पर भारी डिस्काउंट पाया जा सकता है. ग्राहक सेल में फ्लिपकार्ट ओरिजनल्स पर भी 60% तक की छूट पा सकते हैं. सेल में मोटोरोला के साउंडबार को 3,799 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एनर्जी एफिशिएंट AC को 23,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है.