किडनी स्टोन की समस्या से बड़ी तादाद में लोग जूझ रहे हैं. किडनी स्टोन की वजह से कई बार असहनीय दर्द होने लगता है और लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने की नौबत आ जाती है. इस स्थिति से बचने के लिए डॉक्टर खूब पानी पीने की सलाह देते हैं. हालांकि कई लोग किडनी स्टोन से छुटकारा पाने के लिए बीयर पीने लगते हैं.
जब हमारी किडनी में कैल्शियम और अन्य मिनरल्स जमा हो जाते हैं और बाहर नहीं निकल पाते, तब यह स्टोन बन जाते हैं. किडनी स्टोन की समस्या वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रही है और बड़ी संख्या में युवा इस परेशानी का शिकार हो रहे हैं. किडनी स्टोन की वजह से लोगों को अत्यधिक तेज दर्द का सामना करना पड़ता है और इसकी वजह से यूरिनरी प्रॉब्लम, इंफेक्शन और किडनी डैमेज होने भी खतरा बढ़ जाता है.
हाई प्रोटीन और हाई कैल्शियम वाली डाइट लेने और पर्याप्त मात्रा में पानी न पीने की वजह से किडनी स्टोन की परेशानी हो सकती है. हालांकि किडनी स्टोन का सटीक कारण महज 5 से 10 फीसदी मामलों में ही पता चल पाता है. अधिकतर लोगों में किडनी स्टोन क्यों बनता है, इसका कारण पता नहीं चल पाता है.
किडनी स्टोन का साइज छोटा होता है, तब वह पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से पेशाब के रास्त बाहर निकल जाता है. यही वजह है कि किडनी स्टोन के मरीजों को खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है. हालांकि स्टोन के मरीजों को डॉक्टर कभी भी बीयर पीने की सलाह नहीं देते हैं. अब तक ऐसी कोई रिसर्च सामने नहीं आई है, जिसमें यह साबित हुआ हो कि बीयर पीने से किडनी स्टोन बाहर निकल जाता है.
डॉक्टर के मुताबिक किडनी स्टोन के मरीजों को बीयर नहीं पीनी चाहिए. बीयर पीने से पेशाब तेजी से बनने लगता है और बार-बार यूरिन के लिए जाना पड़ता है. ऐसे में लोगों को लगता है कि स्टोन बाहर निकल रहा है, लेकिन यह सिर्फ एक गलतफहमी है. अगर किसी व्यक्ति की किडनी में स्टोन ऑब्सट्रक्शन है, तो ऐसी कंडीशन में बीयर पीने से पेशाब तेजी से बनेगी और किडनी फूल जाएगी. इससे हॉस्पिटल जाने की नौबत आ सकती है.
किडनी स्टोन के मामलों में हर बार लक्षण नजर नहीं आते. कई बार लोगों को पता भी नहीं चलता और उनकी पथरी यूरिन के रास्ते बाहर निकल जाती है. कई मामलों में किडनी स्टोन के लक्षण नजर आते हैं. इसके नॉर्मल लक्षण कमर में दर्द, पेट के किनारे या दोनों ओर दर्द होना, पेशाब में खून आना, उल्टी आना, जी मिचलाना, यूटीआई, बुखार, ठंड लगना, कमजोरी और थकान होते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-