दुनिया में कई तरह के लोग मौजूद हैं. कुछ लोग अपनी बॉडी को मॉडिफाई कर उसमें कई तरह के बदलाव करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जिन्होंने अपनी बॉडी को एक्सट्रीम लेवल में मोडिफाई किया है. ऐसी ही एक टैटू आर्टिस्ट वी दुकेट्टे ने अपना वीडियो शेयर किया. इस आर्टिस्ट ने बॉडी मॉडिफिकेशन में अपने जीभ को बीच से कटवा लिया है.
वी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें उसने लोगों को नूडल्स खाकर दिखाया. वीडियो देखने के बाद लोग अचंभित रह गए. नूडल्स खाने के तरीके को देखकर सबने अंदाजा लगाया कि वी के जीभ का कट काफी गहरा है. उसने काफी डीप अपने जीभ को कटवाया है. उसने अपने नूडल्स खाने का एक वीडियो शेयर किया जो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वी @viiduquette नाम से अपने वीडियोज पोस्ट करती है. उसने हाल ही में मैगी खाते हुए एक वीडियो शेयर किया. लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं कर पाए. जिस तरह से अलग अलग कटे हुए जीभ से वी नूडल्स को लपेट कर खाती नजर आई, उसने सबको हैरान कर दिया. वी के जीभ को बीच से काटा गया है और दोनों अलग-अलग मूव कर सकते हैं. अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली वी ने अब इस जीभ को यूज करने में महारत हासिल कर ली है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि अब नूडल्स खाना बेहद मजेदार हो गया है. लेकिन इस वीडियो को देखकर लोगों को खासा मजा नहीं आया. उन्हें हैरानी हुई. एक शख्स ने लिखा कि बॉडी मोडिफिकेशन में ये अब तक का सबसे डीपेस्ट कट है. वहीं एक ने लिखा कि उसे तो यकीन ही नहीं हो रहा है. एक ने इसे डरावना भी बताया. लोग इस वीडियो को बार बार देख रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-