प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, एंटी कोलीजन सिस्टम से हैं लैस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, एंटी कोलीजन सिस्टम से हैं लैस

प्रेषित समय :12:49:13 PM / Sun, Sep 24th, 2023
Reporter : Sushil Vishvakarma

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9 नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को आपस में जोड़ेंगी, जिनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिमी बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात शामिल हैं. पीएम मोदी नई ट्रेनों के उद्घाटन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.  ये ट्रेनें एंटी कोलीजन सिस्टम ‘कवच’ से लैस हैं. सबसे खात बात है नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का रंग, जो कि नारंगी है.
ई वंदे भारत रेलगाड़ियां उदयपुर-जयपुर, तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई, हैदराबाद-बेंगलुरु, विजयवाड़ा-चेन्नई, पटना-हावड़ा, कासरगोड-तिरुवनंतपुरम, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी, रांची-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच चलेंगी. ये ट्रेनें देश भर में कनेक्टिविटी में सुधार और रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक कदम हैं. वंदे भारत ट्रेन अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज गति वाली ट्रेन होंगी और इससे यात्रियों का काफी समय बच सकेगा.

इन नई सीरीज की वंदे भारत ट्रेनों की नोज पर अलग डिजाइन बना है. ब्लू और व्हाइट (पुरानी सीरीज की वंदे भारत ट्रेनों का रंग) कलर में ‘मेक इन इंडिया’ के लोगो वाला शेर ऑरेंज सर्किल में जम्प कर रहा है. इसके अलावा इन ट्रेनों में 25 बदलाव भी किए गए हैं. राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर वर्तमान की सबसे तेज ट्रेन की तुलना में, वंदे भारत ट्रेन से संबंधित गंतव्यों के बीच यात्रा के समय में लगभग 3 घंटे की कमी आएगी.

इसी तरह, हैदराबाद-बेंगलुरु के मार्ग पर ढाई घंटे से अधिक जबकि तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई मार्ग पर सफर में 2 घंटे से अधिक समय बचेगा. वंदे भारत ट्रेन के जरिये रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय इन गंतव्यों के बीच वर्तमान में उपलब्ध सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग 1 घंटे कम हो जाएगा. इसी तरह, वंदे भारत से उदयपुर-जयपुर के बीच यात्रा का समय करीब आधा घंटा कम हो जाएगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-