कर्नाटक जेडीएस में बवाल : बीजेपी से मिलाया हाथ तो मुस्लिम नेता ने छोड़ी पार्टी, कहा- तालमेल बिठा पाना मुश्किल

कर्नाटक जेडीएस में बवाल : बीजेपी से मिलाया हाथ तो मुस्लिम नेता ने छोड़ी पार्टी, कहा- तालमेल बिठा पाना मुश्किल

प्रेषित समय :15:02:35 PM / Sun, Sep 24th, 2023
Reporter :
बेंगलुरु. एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बनने के फैसले के बाद पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इस्तीफा दे दिया है. कर्नाटक में जेडीएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैयद शैफुल्ला ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा भाजपा के साथ गठबंधन करने के फैसले के बाद यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि जेडीएस एक ऐसी पार्टी से हाथ मिला रही है, जो समुदायों और जातियों के बीच दरार पैदा करती है. शैफुउल्ला ने कहा, मैं पिछले 30 वर्षों से पार्टी के साथ था. हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्षता की साख पर कायम है और हमने हमेशा मतदाताओं के लिए तथा आम जनता के लिए धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों का प्रचार किया है. समाचार के मुताबिक उन्होंने कहा, अब अगर मेरी पार्टी एक ऐसी पार्टी से हाथ मिला रही है, जो समुदायों और जाति के बीच दरार पैदा करती है, जो सांप्रदायिक एजेंडे पर काम करती है और उसका प्रचार करती है, तो हम धर्मनिरपेक्ष नेता इसका विरोध करते हैं.  यह इंगित करते हुए कि उन्हें बीजेपी के साथ तालमेल बैठा पाना मुश्किल लगता है, शैफुल्ला ने कहा, यहां तक कि यह जिंदा रहने के लिए भी है, देश में जिस तरह की मानसिक स्थिति और नफरत का प्रसार हो रहा है, उसके साथ मेरे जैसे लोगों को तालमेल बिठाना मुश्किल लगता है. Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-